एसयूसीआइ ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

कोलकाता : विधानसभा चुनाव के लिए एसयूसीआइ की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी है. बंगाल के अलावा अन्य तीन राज्यों असम, केरल और तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की सूची शनिवार को जारी कर दी गयी. पार्टी के महासचिव प्रभाष घोष ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 6:12 AM
कोलकाता : विधानसभा चुनाव के लिए एसयूसीआइ की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी है. बंगाल के अलावा अन्य तीन राज्यों असम, केरल और तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की सूची शनिवार को जारी कर दी गयी.
पार्टी के महासचिव प्रभाष घोष ने कहा कि बंगाल की 162 सीटों, केरल की 31 सीटों, असम की 27 सीटों और तमिलनाडु की तीन सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गयी है. घोष ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस और भाजपा से किसी भी प्रकार के वे पक्ष में नहीं है.
बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में गंठबंधन को लेकर भाकपा (माले) के साथ बातचीत हुई है. वाममोरचा से संभावित गंठबंधन के मसले पर पूछे जाने पर घोष ने कहा कि वामपंथी आंदोलनों में एसयूसीआइ की ओर से वाममोरचा का साथ दिया गया है, लेकिन रही चुनाव की बात तो पार्टी अपने स्तर पर चुनाव लड़ना चाहती है. ध्यान रहे कि माकपा केंद्रीय कमेटी की बैठक में बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस को पराजित करने के लिए धर्मनिरपेक्ष और लोकतंत्र समर्थक दलों के साथ समझौता करने की जिम्मेवारी माकपा राज्य कमेटी को सौंप दी गयी थी.
इसके बाद ही माकपा व कांग्रेस के बीच चुनावी समझौता किये जाने की संभावना प्रबल हो गयी. लेकिन शुरू से ही एसयूसीआइ और भाकपा (माले) कांग्रेस व भाजपा के साथ किसी भी प्रकार के समझौता के पक्ष में नहीं हैं. एसयूसीआइ द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी किये जाने के बाद चुनाव में वामपंथी दलों की एकजुटता को थोड़ा झटका तो जरूर लगा है.

Next Article

Exit mobile version