हाथ नहीं आ रहे कत्ल के आरोपी

कोलकाता. शादी के बाद बिहार से कोलकाता लाकर यहां रितु सिंह (20) नामक महिला की मौत की घटना के छह दिन गुजर जाने के बावजूद पुलिस इस मामले में सिर्फ रितु के ससुर कामेश्वर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह को ही गिरफ्तार कर सकी है. इस घटना में एफआइआर में नामजद चार आरोपी अमित कुमार सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 29, 2016 1:17 AM
कोलकाता. शादी के बाद बिहार से कोलकाता लाकर यहां रितु सिंह (20) नामक महिला की मौत की घटना के छह दिन गुजर जाने के बावजूद पुलिस इस मामले में सिर्फ रितु के ससुर कामेश्वर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह को ही गिरफ्तार कर सकी है. इस घटना में एफआइआर में नामजद चार आरोपी अमित कुमार सिंह (पति), किरन देवी (सास), सुमित कुमार सिंह उर्फ राहुल (देवर) व पिंकी कुमारी (ननद) अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं.
रितु के पिता सुरेंदर सिंह उर्फ फेकू सिंह का आरोप है कि परिवार के अन्य सूत्रों से पता चला कि सभी आरोपी महानगर में ही विभिन्न जगहों पर छिपे हैं. पुलिस अगर थोड़ी तत्परता दिखाये, तो वे हाथ लग सकते हैं. फरार अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर उन्होंने डीसी (साउथ) मुरलीधर शर्मा से मुलाकात करने का मन बनाया है. सुरेंदर सिंह का आरोप है कि विदाई के तौर पर मांगे गये पांच लाख रुपये व कार नहीं देने पर आरोपियों ने साजिश के तहत उनकी बेटी को महानगर लाकर आठवीं मंजिल से गिरा कर हत्या कर दी. दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए.
क्या है घटना
बिहार के सिवान जिले के सिपाह गांव के निवासी अमित सिंह के साथ वैशाली गांव की रहनेवाली रितु सिंह का विवाह गत 26 नवंबर को हुआ था. तकरीबन 15 लाख रुपये खर्च कर सुरेंदर सिंह ने बेटी का विवाह किया था. इसके बाद कोलकाता में घूमने के लिए वह पति के साथ यहां के अलीपुर इलाके में आयी थी. यहां आर्मी क्वार्टर की आठवीं मंजिल से गिरकर उसकी मौत हो गयी थी. जानकारी पाकर रितु के पिता सुरेंदर सिंह ने उसके ससुरालवालों पर साजिश के तहत बेटी की हत्या करने का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने जांच शुरू की है.

Next Article

Exit mobile version