राज्य पहुंचा केंद्रीय सुरक्षा बल, चुनाव की उल्टी गिनती शुरू
कोलकाता : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान कोलकाता पहुंच गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को लगभग केंद्रीय सुरक्षा बल के लगभग 100 कंपनी केंद्रीय बल पहुंचे हैं. सोमवार को जवानों ने महानगर के विभिन्न इलाकों में रूटमार्च किया. राज्य में केंद्रीय बलों के पहुंचने के साथ ही विधानसभा चुनाव […]
कोलकाता : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान कोलकाता पहुंच गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को लगभग केंद्रीय सुरक्षा बल के लगभग 100 कंपनी केंद्रीय बल पहुंचे हैं. सोमवार को जवानों ने महानगर के विभिन्न इलाकों में रूटमार्च किया.
राज्य में केंद्रीय बलों के पहुंचने के साथ ही विधानसभा चुनाव की घोषणा की उल्टी गिनती भी शुरू हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग मार्च के पहले सप्ताह में चुनावों की तारीखों की घोषणा कर सकता है. चुनाव पांच से छह चरणों में होने की संभावना है.
उल्लेखनीय है कि चुनाव की घोषणा के पहले राज्य में केंद्रीय बल तैनाती का तृणमूल कांग्रेस ने विरोध किया था, जबकि विरोधी दल सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग करते रहे हैं.