कांग्रेस, माकपा मिलकर कर रहे विरोध-प्रदर्शन और रैलियां, गंठबंधन बाकी
कोलकाता : कांग्रेस और माकपा को पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए अभी गठबंधन की औपचारिक घोषणा करनी बाकी है, लेकिन दोनों दलों का राज्यस्तरीय नेतृत्व स्थानीय स्तर के कार्यक्रमों और विरोध प्रदर्शनों में मिलकर शिरकत करते हुए गठबंधन के मूड में प्रवेश कर चुका प्रतीत होता है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी […]
कोलकाता : कांग्रेस और माकपा को पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए अभी गठबंधन की औपचारिक घोषणा करनी बाकी है, लेकिन दोनों दलों का राज्यस्तरीय नेतृत्व स्थानीय स्तर के कार्यक्रमों और विरोध प्रदर्शनों में मिलकर शिरकत करते हुए गठबंधन के मूड में प्रवेश कर चुका प्रतीत होता है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने माकपा की तर्ज पर चलते हुए हाल में एक बयान जारी कर तृणमूल कांग्रेस को हराने और भाजपा को अलग-थलग करने के लिए सभी लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष दलों से एकजुट होने को कहा था.माकपा भी यही आह्वान कर चुकी है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने अभी अपना मन नहीं बनाया है. बंधोपाध्याय ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें बताया कि पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी तथा माकपा नीत वामा मोर्चा के बीच संभावित गठबंधन की अब तक कोई खबर नहीं है.