किन्नरों से अभद्रता करनेवाले पुलिसकर्मियों के वेतन कटे
कोलकाता : छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराने गये किन्नरों के साथ बदसलूकी करनेवाले पुलिसकर्मियों के वेतन का एक हिस्सा काट लिया गया, जबकि इस मामले में जुड़े कुछ आरोपी पुलिसवालों का ट्रांसफर भी कर दिया गया था. घटना टॉलीगंज मेट्रो स्टेशन में दुर्गापूजा के अष्टमी के दिन घटी थी. छेड़खानी की शिकायत करने के दौरान […]
कोलकाता : छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराने गये किन्नरों के साथ बदसलूकी करनेवाले पुलिसकर्मियों के वेतन का एक हिस्सा काट लिया गया, जबकि इस मामले में जुड़े कुछ आरोपी पुलिसवालों का ट्रांसफर भी कर दिया गया था. घटना टॉलीगंज मेट्रो स्टेशन में दुर्गापूजा के अष्टमी के दिन घटी थी. छेड़खानी की शिकायत करने के दौरान टॉलीगंज थाने के पुलिस अधिकारियों से बदसलूकी की शिकार होकर पीड़ित किन्नरों ने डीसी (साउथ) मुरलीधर शर्मा से इसकी शिकायत की थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके बाद विभागीय जांच में टॉलीगंज थाने के पूर्व प्रभारी का पहले ही तबादला कर दिया गया था.
उसके अलावा उस थाने के एक सब इंस्पेक्टर को भी संट कर उसे डीआरओ दफ्तर में भेज दिया गया था. वहीं विभागीय जांच की रिपोर्ट में आरोपी पाये जाने पर अब इस मामले में अन्य तीन आरोपी पुलिस कर्मियों में से एक एएसआइ व दो कांस्टेबलों को भी इस मामले में दोषी पाया गया और उनके वेतन का एक हिस्सा काट लिया गया. इस मामले में डीसी (साउथ) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि जांच में जिन पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया. उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी.
ज्ञात हो कि श्यामबाजार से टालीगंज जाने के लिए अपने समूह के साथ किन्नरों का एक दल मेट्रो में सवार हुआ था. किन्नरों का आरोप था कि सफर के दौरान कुछ यात्रियों ने उसके साथ छेड़खानी की थी. टॉलीगंज स्टेशन से बाहर निकलने पर उन्हीं यात्रियों ने उसका पीछा किया और सड़क पर उन्हें अपशब्द कहें और छेड़खानी की. इसके बाद वह जब शिकायत दर्ज करने टॉलीगंज थाने में गयी तो वहां भी थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों ने उनके साथ अभद्र आचरण किया.
जिससे दुखी होकर उन्होंने अक्टूबर महीने में डीसी के पास शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद से इस घटना की विभागीय जांच के निर्देश दिये गये थे.