नयी दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने आज पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल व पुड्डुचेरी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. पश्चिम बंगाल में 6 चरणों में चुनाव होंगे. पहले फेज का चुनाव 4 अप्रैल और 11 अप्रैल को दो डेट पर 18 सिटों के लिए मतदान होगा. दूसरे फेज का चुनाव 56 सीटों के लिए 17 अप्रैल को होंगे. तीसरे फेज के लिए 62 सीटों पर 21 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. चौथे फेज के लिए 49 सीटों पर 25 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. पांचवें फेज में 45 सीटों पर 30 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और अंतिम फेज में 25 सीटों पर 5 मई को वोट डाले जाएंगे.
पहला चरण – 4 अप्रैल और 11 अप्रैल को पहले चरण में वोट डाले जाएंगे. 4 अप्रैल के चुनाव के लिए नामांकन 11 मार्च से शुरू होगी और आखिरी डेट 18 मार्च रखी गयी है. जांच 19 मार्च को किया जाएगा और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 21 मार्च को है.
दूसरा चरण – दूसरे चरण में 56 सीटों पर चुनाव होंगे. इसके लिए नामांकन की तारीख 29 मार्च से आरंभ होगी और अंतिम डेट 1 अप्रैल को रखी गयी है. दूसरे चरण के लिए मतदान 17 अप्रैल को होंगे.
तीसरा चरण – तीसरे चरण में 62 सीटों पर चुनाव होंगे. इसके लिए नामांकन 28 मार्च से शुरू होंगे और आखिरी डेट 4 अप्रैल को है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 7 अप्रैल है. इस चरण के लिए मतदान 21 अप्रैल को होंगे.
चौथे चरण – चौथे चरण में 49 सीटों पर मतदान होंगे. इसके लिए नामांकन 1 अप्रैल से शुरू होगी और 8 अप्रैल तक नामांकन करा सकते हैं. नामांकन वापस लेने की आखिरी डेट 11 अप्रैल को है. इस चरण के लिए मतदान 25 अप्रैल को लिया जाएगा.
पांचवां चरण – पांचवें चरण में 45 सीटों पर चुनाव होंगे. इसके लिए 4 अप्रैल से नामांकन शुरू होंगे और इसके लिए आखिरी तारीख 11 अप्रैल को रखी गयी है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 16 अप्रैल को है. इस चरण के लिए मतदान 30 अप्रैल को होंगे.
छठा चरण – छठे चरण में 25 सीटों के लिए चुनाव होंगे. इसके लिए नामांकन 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक होंगे. इस चरण के लिए मतदान 5 मई को होंगे.