वाम-कांग्रेस गंठबंधन पर फैसला अगले सप्ताह तक

कोलकाता. राज्य में चार अप्रैल से शुरू होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और वाममोरचा के बीच संभावित चुनावी समझौते की बात अगले सप्ताह स्पष्ट होने की संभावना है. संभवत: वाममोरचा सात मार्च को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकता है. सूत्रों के अनुसार सूची जारी करने के पहले प्रदेश कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2016 2:00 AM
कोलकाता. राज्य में चार अप्रैल से शुरू होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और वाममोरचा के बीच संभावित चुनावी समझौते की बात अगले सप्ताह स्पष्ट होने की संभावना है. संभवत: वाममोरचा सात मार्च को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकता है. सूत्रों के अनुसार सूची जारी करने के पहले प्रदेश कांग्रेस से महत्वपूर्ण बातचीत की संभावना है.

माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम का कहना है कि उम्मीदवारों की सूची निर्धारण का कार्य सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक माहौल में हो रहा है. जल्द ही इसका अंतिम परिणाम सामने आयेगा. वाममोरचा से संभावित चुनावी समझौते के मसले पर एक आला कांग्रेस नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक सकारात्मक और अंतिम परिणाम आ सकता है. कथित तौर पर वामपंथी खेमे और कांग्रेस के बीच नियमित तौर पर बातचीत चल रही है. पर आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गयी है.

एक अन्य कांग्रेस नेता के मुताबिक पार्टी ने विधानसभा की कुल 294 सीटों में से 100 सीटों की मांग रखी है. उन्होंने कहा कि शुरू में माकपा कांग्रेस को 75 सीट देना चाह रही थी, जो वर्ष 2011 में तृणमूल कांग्रेस द्वारा दी गयी सीटों से 10 सीट अधिक है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की ओर से लगभग 100 सीटों की मांग रखी गयी है, जिनमें से अधिकतर उत्तर बंगाल में हैं. अब वाममोरचा की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी किये जाने के बाद ही कांग्रेस से संभावित चुनावी समझौते की बात स्पष्ट हो पायेगी.

Next Article

Exit mobile version