बजा चुनावी घंटा : राज्य में छह चरणों में विधानसभा चुनाव, सात दिन डाले जायेंगे वोट
राज्य में छह चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे और सातदिन वोट डाले जायेंगे. चार अप्रैल से शुरू हुआ मतदान का दौर पांच मई को खत्म होगा. पहले चरण में दो बार मतदान माओवाद प्रभावित इलाकों में होंगे. कोलकाता: केंद्रीय चुनाव आयुक्त डॉ नसीम जैदी ने चार राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव की […]
राज्य में छह चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे और सातदिन वोट डाले जायेंगे. चार अप्रैल से शुरू हुआ मतदान का दौर पांच मई को खत्म होगा. पहले चरण में दो बार मतदान माओवाद प्रभावित इलाकों में होंगे.
कोलकाता: केंद्रीय चुनाव आयुक्त डॉ नसीम जैदी ने चार राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव की घोषणा की. इसके तहत पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए छह चरणों में सात दिन मतदान होंगे. मतदान की तिथि चार अप्रैल, 11 अप्रैल, 17 अप्रैल, 21 अप्रैल, 25 अप्रैल, 30 अप्रैल और पांच मई हैं. मतगणना 19 मई को होगी. पहली बार नन ऑफ द एबव (नोटा) के लिए प्रतीक चिह्न की व्यवस्था इवीएम में रहेगी. आखिरी चरण में कूचबिहार को रखा गया है, क्योंकि कुछ इन्क्लेव का आदान-प्रदान बांग्लादेश के साथ हुआ है. कई नये नागरिक भारत में आये हैं. वे भी मतदान करें, इसके लिए उन्हें आखिरी चरण में रखा गया है. सरकार बनाने का मैजिक फिगर 148 है.
पश्चिम बंगाल में हैं 294 सीटें मतदाताओं की संख्या है 6.55 करोड़
पहला चरण : पहले चरण में एलडब्ल्यूइ (वामपंथी उग्रवाद) इलाकों में चुनाव होगा. इस चरण के तहत पहली बार में 18 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होंगे. इसके लिए अधिसूचना 11 मार्च को जारी की जायेगी, नामांकन जमा देने की अंतिम तिथि 18 मार्च, स्क्रूटनी 19 मार्च और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 21 मार्च को होगी. मतदान चार अप्रैल को होगा. पहले ही चरण में एलडब्ल्यूइ इलाके की अन्य 31 सीटों के लिए मतदान संबंधी अधिसूचना 14 मार्च को जारी होगी. नामांकन जमा देने की अंतिम तारीख 21 मार्च, स्क्रूटनी 22 मार्च, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 मार्च को होगी. मतदान 11 अप्रैल को होगा.
दूसरा चरण : दूसरे चरण में 56 सीटों के लिए मतदान होगा. अधिसूचना 22 मार्च को जारी की जायेगी. नामांकन जमा देने की अंतिम तिथि 29 मार्च, स्क्रूटनी 30 मार्च और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि एक अप्रैल को होगी. मतदान 17 अप्रैल को होगा.
तीसरा चरण : तीसरे चरण के तहत 62 सीटों के लिए मतदान होगा. इसके लिए अधिसूचना 28 मार्च को जारी की जायेगी. नामांकन जमा देने की अंतिम तिथि चार अप्रैल, स्क्रूटनी पांच अप्रैल और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि सात अप्रैल होगी. मतदान 21 अप्रैल को होगा.
चौथा चरण : चौथे चरण में 49 सीटों के लिए मतदान होगा. अधिसूचना एक अप्रैल को जारी होगी. नामांकन जमा देने की अंतिम तिथि आठ अप्रैल, स्क्रूटनी नौ अप्रैल और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल को होगी. मतदान 25 अप्रैल को होगा.
पांचवां चरण : पांचवें चरण में 53 सीटों के लिए मतदान होगा. अधिसूचना चार अप्रैल को जारी की जायेगी. नामांकन जमा देने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल, स्क्रूटनी 12 अप्रैल और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल को होगी. मतदान 30 अप्रैल को होगा.
छठा चरण : छठे चरण में 25 सीटों के लिए मतदान होगा. इसके लिए अधिसूचना 11 अप्रैल को जारी की जायेगी. नामांकन जमा देने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल, स्क्रूटनी 19 अप्रैल, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल को होगी. मतदान पांच मई को होगा.
प्रत्येक जिले में रहेंगे पांच केंद्रीय पर्यवेक्षक
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में करीब 6.55 करोड़ मतदाता हैं. 77 हजार 247 पोलिंग स्टेशन रहेंगे. उन्होंने बताया िक राज्य के हर जिले में पांच केंद्रीय पर्यवेक्षक रहेंगे. चुनाव में हिंसा और पैसों के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए चुनाव आयोग पूर्ण सतर्कता बरत रहा है. पहली बार सभी मोबाइल टीम व फ्लाइंग स्क्वाड को जीपीएस मुहैया कराया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शिकायत मिलने पर वे सही स्थान पर जा सकें. चुनावी आचार संहिता शुक्रवार से ही प्रभावी हो गयी. सभी दल इसका कड़ाई से पालन करें, इस पर चुनाव आयोग पूरी तरह से नजर रखेगा.