दक्षिण हावड़ा : तृणमूल समर्थकों ने मचाया बवाल

विधानसभा टिकट को लेकर घमसान शिवपुर के दानेशेख लेन मोड़ पर शुक्रवार शाम ब्रज मोहन मजूमदार को टिकट दिये जाने के विरोध में एक घंटे तक पथावरोध होने के बावजूद शनिवार सुबह फिर से तृणमूल समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस हंगामे में स्थानीय लोग भी शामिल थे. कोलकाता : गुस्साये समर्थकों ने नाजिरगंज- […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 6:40 AM
विधानसभा टिकट को लेकर घमसान
शिवपुर के दानेशेख लेन मोड़ पर शुक्रवार शाम ब्रज मोहन मजूमदार को टिकट दिये जाने के विरोध में एक घंटे तक पथावरोध होने के बावजूद शनिवार सुबह फिर से तृणमूल समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस हंगामे में स्थानीय लोग भी शामिल थे.
कोलकाता : गुस्साये समर्थकों ने नाजिरगंज- मटियाबुर्ज फेरी सेवा व मौरीग्राम स्थित इंडियन ऑयल डिपो में लोडिंग व अनलोडिंग का काम बंद कर दिया. इनका गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ. दो घंटे तक आंदुल रोड पर भी पथावरोध किया गया. आंदुल रोड जैसे व्यस्त मार्ग पर अवरोध होने से ट्रैफिक सेवा पूरी तरह ध्वस्त हो गयी.
फेरी सेवा चार घंटे तक बंद रहने के बाद खुली लेकिन डिपो में शाम छह बजे से काम शुरू हुआ. लगभग आठ से दस घंटे तक डिपो में लोडिंग व अनलोडिंग पूरी तरह ठप रहने से कोलकाता व आस-पास के इलाकों के पेट्रोल पंप पर असर पड़ने की संभावना है. ये सारे प्रदर्शनकारी तृणमूल नेता मसूद आलम खान के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि ब्रज मोहन मजूमदार जनता से मिलते नहीं हैं. उनका रूखा व्यवहार है. ऐसे में उनको टिकट मिलना र्दुभाग्यजनक है.
क्या है घटना
दक्षिण हावड़ा विधानसभा क्षेत्र से दोबारा ब्रज मोहन मजूमदार को टिकट दिया गया है. इसके विरोध में शुक्रवार शाम स्थानीय लोगों के साथ तृणमूल समर्थकों ने एक प्रतिवाद रैली निकाली थी. शनिवार सुबह मामला उस समय गंभीर हो गया, जब इंडियन ऑयल डिपो में ऑयल टैंकरर्स एसोसिएशन के बैनर तले टैंकर के चालकों व खलासियों ने काम बंद कर दिया.
डिपो से पेट्रोल व डीजल लोडिंग नहीं होने पर स्थिति गंभीर हो गयी. घटना की खबर मिलते ही मसूद आलम खान शनिवार शाम खुद डिपो पहुंचे व चालक आैर खलासियों से काम शुरू करने को कहा. आखिरकार, शाम छह बजे डिपो में काम-काज शुरू हुआ. जानकारी के अनुसार, आठ से दस घंटे तक डिपो में काम बंद रहने से शनिवार को कुल चार हजार ट्रिप नहीं हो सका. बताया जा रहा है कि इतने घंटे तक डिपो में लोडिंग व अनलोडिंग बंद रहने से पेट्रोल पंपों पर असर पड़ सकता है.
उत्तर हावड़ा में भी आपसी गुटबाजी शुरू
उत्तर हावड़ा विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला के समर्थन में दीवार पर लिखे गये उनके नाम को मिटा दिया गया है. आरोप है कि पूर्व तृणमूल विधायक अशोक घोष के समर्थकों ने ऐसा किया है. हालांकि पार्टी की ओर से इस आरोप को गलत बताया जा रहा है. शुक्रवार शाम सलकिया के श्री अरविंद रोड पर लक्ष्मी रतन शुक्ला के समर्थन में दीवार लिखा गया था. रविवार दोपहर दीवार पर लिखे उनके नाम को मिटा दिया गया है.
यह प्रदर्शन पूरी तरह गलत है. पार्टी का फैसला अंतिम फैसला है. मसूद आलम खान की पत्नी पार्षद व एमआइसी भी हैं. वो खुद विधायक बनना चाहते हैं. विधायक बनने के बाद वो अपने रिश्तेदार को सांसद बनायेंगे. यहां किसी की जमीदारी नहीं है.
-अरूप राय, मंत्री व जिलाध्यक्ष( सदर)
मैं खुद प्रदर्शन व पथावरोध के पक्ष में नहीं हूं. यह गलत है. पार्टी का फैसला आखिरी है. हम सभी को इसे मानना चाहिए. सभी को एक साथ मिल कर काम करना होगा. जिलाध्यक्ष ने जो बातें कहीं हैं, यह उनका व्यक्तिगत विचार हो सकता है. वो मेरे बड़े भाई हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं.
-मसूद आलम खान, तृणमूल नेता.

Next Article

Exit mobile version