Loading election data...

मंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला पकड़ा गया

मालदा (पश्चिम बंगाल) : प्रदेश के मंत्री नारायण चौधरी को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसने मंत्री को धमकी दिसंबर महीने में दो किशोरों की हत्या के लिए ‘जिम्मेदार’ होने की वजह से तथा मालदा जिले में एक तृणमूल कांग्रेस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 5:16 PM

मालदा (पश्चिम बंगाल) : प्रदेश के मंत्री नारायण चौधरी को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसने मंत्री को धमकी दिसंबर महीने में दो किशोरों की हत्या के लिए ‘जिम्मेदार’ होने की वजह से तथा मालदा जिले में एक तृणमूल कांग्रेस के नेता को जेल भेजने के लिए दी थी.

चौधरी खाद्य प्रसंस्करण और बागवानी मंत्री हैं. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी ने सुबह करीब आठ बजे उन्हें फोन करके गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है. पुलिस ने कहा कि चौधरी ने अपना कसूर पूछा तो फोन करने वाले ने उन्हें बताया कि दिसंबर में जिले के इंग्लिशबाजार क्षेत्र के कुलीपाडा इलाके में दो किशोरों की जान जाने के लिए और इसके बाद तृणमूल के स्थानीय नेता पबित्रा राय को जेल भिजवाने के लिए वह जिम्मेदार हैं.

उन्होंने कहा कि राय इंग्लिश बाजार पंचायत समिति का सभापति था और उसे 27 दिसंबर को अपने वाहन से कथित तौर पर गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें दो किशोरों की मौत हो गई थी. मंत्री की प्राथमिकी के बाद पुलिस ने फोन करने वाले को गिरफ्तार कर लिया जिसकी शिनाख्त नरेश चौधरी के तौर पर हुई है, वह कुलीपाडा का रहने वाला है.

Next Article

Exit mobile version