योगी और साध्वी को अंदर करना चाहिए: अनुपम खेर

कोलकाता. अभिनेता अनुपम खेर ने कोलकाता में आयोजित ‘द टेलिग्राफ नेशनल डिबेट’ में कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं पार्टी (भाजपा) में… चाहे वो साध्वी हैं, योगी हैं या कोई और हैं… उनको अंदर करना चाहिए, डांटना चाहिए, निकाल देना चाहिए. लेकिन, आप ऐसे लोगों के नाम पर पूरे देश को असहिष्णु घोषित कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2016 2:26 AM
कोलकाता. अभिनेता अनुपम खेर ने कोलकाता में आयोजित ‘द टेलिग्राफ नेशनल डिबेट’ में कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं पार्टी (भाजपा) में… चाहे वो साध्वी हैं, योगी हैं या कोई और हैं… उनको अंदर करना चाहिए, डांटना चाहिए, निकाल देना चाहिए. लेकिन, आप ऐसे लोगों के नाम पर पूरे देश को असहिष्णु घोषित कर रहे हैं.

खेर ने जस्टिस अशोक गांगुली और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पर भी जोरदार हमले किये. खेर ने कहा कि जस्टिस गांगुली मैं आपके बयान से हैरान हूं. यह शर्मसार और दुखी करनेवाला है. आप सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गलत ठहरा रहे हैं.

आप असहिष्णुता की बात करते हैं, मीडिया पर हमला करते हैं, और कहते हैं कि जेएनयू में जो हुआ वह सही था. पूर्व न्यायाधीश अशोक गांगुली ने इसी कार्यक्रम में संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को 2013 में फांसी देने के तरीके पर संदेह जताया था.

Next Article

Exit mobile version