केंद्रीय मंत्री रूडी ने कहा- कन्हैया हीरो नहीं, राह से भटका हुआ एक युवा

कोलकाता: जेएनयूएसयू का अध्यक्ष कन्हैया कुमार कोई हीरो नहीं, बल्कि राह से भटके हुए हैं. वामपंथी दल विश्वविद्यालयों, मीडिया और गैर सरकारी संगठनों में पनाह ढूंढ़ रहे हैं. उक्त बातें केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी ने कहीं. रविवार को महानगर के उत्तम मंच में आयोजित भारतीय जनता पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2016 2:27 AM
कोलकाता: जेएनयूएसयू का अध्यक्ष कन्हैया कुमार कोई हीरो नहीं, बल्कि राह से भटके हुए हैं. वामपंथी दल विश्वविद्यालयों, मीडिया और गैर सरकारी संगठनों में पनाह ढूंढ़ रहे हैं.
उक्त बातें केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी ने कहीं. रविवार को महानगर के उत्तम मंच में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि वामपंथी दल दुनिया के अधिकतर हिस्से में खत्म हो चुके हैं. राजनीतिक दृश्य में उनका कोई स्थान नहीं है और इसलिए मीडिया, विश्वविद्यालयों और गैर सरकारी संगठनों में अपना राजनीतिक अस्तित्व ढूंढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा इनके माध्यम से वे लोगों के विचारों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं.
वामपंथी दल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान अपने उम्मीदवारों के प्रचार के लिए कन्हैया को मैदान में उतारने की योजना बना रहे हैं, इस सावल पर मंत्री ने कहा कि कन्हैया पथभ्रष्ट है. कोई भी ठीक सोचनेवाला व्यक्ति, जो राष्ट्रवाद में विश्वास करता है, वह जेएनयूएसयू नेता के कृत्य एवं भाषण को बरदाश्त नहीं कर सकता.

Next Article

Exit mobile version