काशीपुर. बाइक सवार की मौत पर फूटा लोगों का गुस्सा, सड़क जाम, तनाव
सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत के बाद उत्तर कोलकाता के काशीपुर इलाके में रविवार शाम को एक घंटे तक तनाव रहा. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एक घंटे तक बीबी बाजार क्रॉसिंग पर अवरोध किया. इससे परिवहन व्यवस्था भी प्रभावित रही. कोलकाता: काशीपुर इलाके के राम गोपाल घोष रोड व […]
सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत के बाद उत्तर कोलकाता के काशीपुर इलाके में रविवार शाम को एक घंटे तक तनाव रहा. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एक घंटे तक बीबी बाजार क्रॉसिंग पर अवरोध किया. इससे परिवहन व्यवस्था भी प्रभावित रही.
कोलकाता: काशीपुर इलाके के राम गोपाल घोष रोड व काशीपुर रोड क्रॉसिंग में रविवार शाम छह बजे के करीब सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात गाड़ी के धक्के से एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे आरजीकर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. मृत युवक का नाम मोहम्मद अकबर खान (26) है.
वह काशीपुर इलाके के खगेंद्र चटर्जी रोड में स्थित 22 नंबर बस्ती का रहने वाला था. इस घटना की खबर पाकर उसके परिवार के सदस्यों के साथ इलाके के अन्य लोग गुस्से में आ गये. एकजुट होकर इलाके के लोगों ने इसका विरोध जताया. इस घटना को लेकर लोगों ने तकरीबन एक घंटे तक सड़क अवरोध किया. इधर खबर पाकर चितपुर थाने के अलावा काशीपुर थाने की पुलिस भारी संख्या में अतिरिक्त फोर्स के साथ वहां पहुंची. लोगों को पुलिस ने समझा कर स्थिति को काबू में किया. इस घटना के कारण तकरीबन एक घंटे तक इलाके में तनाव व्याप्त रहा. शाम 7.30 बजे के बाद स्थिति स्वभाविक हुई. इस घटना के बाद से इलाके में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है.