ममता का चुनाव प्रचार आज से

कोलकाता: विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ-साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी हैं, अब किसी प्रकार की देर न करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिला दिवस (आठ मार्च) से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी. मंगलवार को सत्तारूढ़ पार्टी, तृणमूल कांग्रेस की ओर से श्यामबाजार से धर्मतल्ला तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2016 7:21 AM
कोलकाता: विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ-साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी हैं, अब किसी प्रकार की देर न करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिला दिवस (आठ मार्च) से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी.
मंगलवार को सत्तारूढ़ पार्टी, तृणमूल कांग्रेस की ओर से श्यामबाजार से धर्मतल्ला तक रैली निकाली जायेगी और इसका नेत‍ृत्व स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी. आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए कोलकाता के उम्मीदवारों के समर्थन में मुख्यमंत्री की रैली आयोजित होगी. रैली दोपहर 12 बजेगी शुरू होगी. मंगलवार से ही मुख्यमंत्री का तूफानी चुनाव प्रचार अभियान शुरू हो जायेगा.
कांग्रेस के गढ़ से शुरू होगा जिलों का दौरा : महानगर में रैली निकालने बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस का गढ़ कहे जानेवाले मालदा व मुर्शिदाबाद से जिलों का चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगी. बुधवार को वह कोलकाता से हैलीकॉप्टर से मालदा जायेंगी और वहां जिला स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. उसके दूसरे दिन यानी गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के दुर्ग में प्रवेश करेंगी और वहां चुनावी सभा में हिस्सा लेंगी. गुरुवार को मुर्शिदाबार में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वह कोलकाता लौट आयेंगी और उसके ठीक अगले दिन यानी शुक्रवार को कालीघाट स्थित अपने आवास से चुनावी घोषणा- पत्र काे प्रकाशित करेंगी. अगले सोमवार से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जंगलमहल के दौरे पर रहेंगी और वहां कई सभाओं को संबोधित करेंगी.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर चुनावी िबगुल बजायेंगी मुख्यमंत्री
आठ मार्च को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. महानगर में इस अवसर पर एक रैली निकलेगी, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होंगी. यह रैली श्यामबाजार क्रॉसिंग से आरंभ हो कर कॉलेज स्ट्रीट , वेलिंग्टन होते हुए धर्मतला के डोरिना क्रॉसिंग पर खत्म होगी. पिछले वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित एक रैली में मुख्यमंत्री शामिल हुई थीं. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस रैली के माध्यम से ममता बनर्जी राज्य में चुनावी युद्ध का शंखनाद करेंगी. इस रैली में मुख्यमंत्री के साथ तृणमूल महिला सेल की सभी नेता भी कदम से कदम मिलायेंगीं. रैली को कामयाब बनाने के लिए तृणमूल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

Next Article

Exit mobile version