मंत्री कबीर ने इस्तीफा दिया

कोलकाता: उपचुनाव में हार के बावजूद पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पद पर बने रहे हुमायूं कबीर ने आज राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया.... कबीर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग में संवाददाताओं से कहा, ‘‘दीदी (ममता) ने मुझे पार्टी के मामलों को देखने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

कोलकाता: उपचुनाव में हार के बावजूद पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पद पर बने रहे हुमायूं कबीर ने आज राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया.

कबीर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग में संवाददाताओं से कहा, ‘‘दीदी (ममता) ने मुझे पार्टी के मामलों को देखने के लिए कहा है.’’उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें रेशम उत्पादन विभाग में सरकार द्वारा मनोनीत किया जाएगा या किसी विभाग का चेयरमैन बनाया जाएगा.

एक समय कांग्रेस नेता और रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी के करीबी माने जाने वाले कबीर ने उनका साथ छोड़कर पिछले साल तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था. उन्हें पिछले साल नवंबर में पशुधन विकास मंत्री बनाया गया था.

वह 28 फरवरी को रेजीनगर विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस के रबीउल इस्लाम से हार गये. जिसके बाद उनका मंत्री बने रहना असंभव था.लेकिन कबीर ने विपक्षी दलों से तीखी आलोचना होने के बाद भी पद छोड़ने से मना कर दिया.कबीर के मुताबिक ममता बनर्जी ने उनसे कहा है कि तृणमूल कांग्रेस मुर्शिदाबाद जिले में उनके नेतृत्व में पंचायत चुनाव लड़ना चाहेगी.