तृणमूल समर्थकों के दो गुटों में झड़प दो जख्मी, तीन गिरफ्तार

कोलकाता: कालीघाट इलाके में सोमवार देर रात को तृणमूल के दो विरोधी गुट के समर्थक आपस में उलझ पड़े. घटना सोमवार देर रात 12.30 बजे के करीब कालीघाट रोड की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस दौरान एक गुट के समर्थकों पर हमला कर विरोधी गुट के समर्थकों‍ ने उसके साथ काफी मारपीट की. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2016 7:32 AM
कोलकाता: कालीघाट इलाके में सोमवार देर रात को तृणमूल के दो विरोधी गुट के समर्थक आपस में उलझ पड़े. घटना सोमवार देर रात 12.30 बजे के करीब कालीघाट रोड की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस दौरान एक गुट के समर्थकों पर हमला कर विरोधी गुट के समर्थकों‍ ने उसके साथ काफी मारपीट की. इस घटना में पिंटू दास नामक एक समर्थक व उसके एक साथी को काफी चोट आयी है. उन्हें जख्मी हालत में एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया है. घटना की सूचना पाकर कालीघाट थाने की पुलिस वहां पहुंची. देर रात को मुख्यमंत्री के आवास स्थल के पास घटी इस घटना की खबर पाकर कालीघाट थाने के प्रभारी सांतनु सिन्हा विश्वास के अलावा अतिरिक्त प्रभारी सलील कुमार राय भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे.
प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि पिंटू दास अपने एक साथी के साथ कालीघाट रोड से गोपाल नगर रोड की तरफ जा रहा था. तभी विरोधी गुट के कुछ लोगों ने दोनों को घेर लिया और उनके साथ मारपीट की. इससे पिंटू व उसके साथी को गंभीर चोट आयी है. अस्पताल में उनके प्राथमिक बयान के आधार पर पुलिस ने विरोधी गुट के तीन युवकों राजू, राज व सुमित को गिरफ्तार किया है. तीनों पर गैर जमानती धारा के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है.

इलाके के लोगों से पुलिस को पता चला कि इलाके में सिंडिकेट के धंधे को लेकर काफी दिनों से दोनों गुट का आपस में विवाद चल रहा था. इसे लेकर दोनों गुट के समर्थक अक्सर आपस में उलझते रहे थे. सोमवार देर रात को इसी मामले में दोनों फिर से उलझ पड़े. इस घटना की वजह से इलाके में तनाव रहा.

Next Article

Exit mobile version