16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी के खिलाफ मैदान में उतरेंगे सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस

कोलकाता : भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पौत्र चंद्र कुमार बोस को उतारने का बुधवार को ऐलान किया. श्री बोस भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में प्रतिद्विता करेंगे, जबकि कांग्रेस व वाममोरचा ने प्रदेश कांग्रेस के महासचिव प्रो. ओमप्रकाश मिश्रा […]

कोलकाता : भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पौत्र चंद्र कुमार बोस को उतारने का बुधवार को ऐलान किया. श्री बोस भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में प्रतिद्विता करेंगे, जबकि कांग्रेस व वाममोरचा ने प्रदेश कांग्रेस के महासचिव प्रो. ओमप्रकाश मिश्रा को भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है, जबकि जोड़ासांकू विधानसभा क्षेत्र से प्रसिद्ध अभिनेत्री व भाजपा महिला मोरचा की अध्यक्ष रूपा गांगुली प्रतिद्वंदिवता करेंगी.

उल्लेखनीय है कि चंद्र कुमार बोस, नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा नेताजी से जुड़ी 100 फाइलों को सार्वजनिक किए जाने के बाद जनवरी में भाजपा में शामिल हुए थे.केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में श्री बोस को भाजपा का उम्मीदवार घोषित किया. चंद्र कुमार बोस नेताजी के भाई के पौत्र हैं. चंद्र कुमार बोस ने कहा कि उनके राज्य के लोग विकास और बदलाव चाहते है. यहां तक कि पांच वर्ष पहले तृणमूल कांग्रेस को सत्ता में लाकर भी वे बदलाव लाए थे लेकिन बाद में उन्हें महसूस हुआ कि यह बदलाव अच्छा नहीं था और इसलिए इस बार वे सही बदलाव के लिए मतदान करेंगे.

दूसरी ओर, जोड़ासांकू विधानसभा केंद्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार स्मिता बख्शी प्रतिद्वंद्विता कर रही हैं.जाड़ासांकू बड़ाबाजार इलाके में पड़ने वाला एक हिंदीभाषी बाहुल्य इलाका माना जाता है.जोड़ासांकू विधानसभा क्षेत्र में कोलकाता नगर निगम क्षेत्र के कुल 11 वार्ड पड़ते हैं. पिछले वर्ष हुए कोलकाता नगर निगम चुनावों में 22,23 और 42 नंबर वार्ड पर भाजपा के पार्षद विजयी हुई थे जबकि एक पर माकपा और एक पर कांग्रेस उम्मीदवार विजयी हुआ.बाकी सभी तृणमूल के उम्मीदवार विजयी हुए थे. 2011 विधासभा चुनावों की करें तो उस समय तृणमूल उम्मीदवार स्मिता बक्शी को कुल 57970 मत प्राप्त हुए थे जो जबकि माकपा की जानकी सिंह को 26461 मत प्राप्त हुआ था.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का कहना था कि एक महिला मुख्यमंत्री को एक महिला नेता ही अच्छा मुकाबला कर सकती है. ऐसे में रुपा गांगुली से बेहतर उम्मीदवार फिल्हाल कोई नहीं दिखता.पिछले दिनों जब रूपा गांगुली ने महिला मोर्चा के नेतृत्व करते हुए पदयात्रा निकाला और महिलाओं संबंधी मुद्दे उठाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया. हमला इतना जोरदार था कि पुरी पार्टी भाजपा नेत्री को जबाब देने के लिए उतर पड़ी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें