10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी मौसम में रंग बिरंगी टोपियों की आयी बाढ़

सिलीगुड़ी. चुनाव राजनीतिक पार्टियों के लिये एक त्यौहार जैसा ही है. आम मतदाता भी इस त्योहार का मजा लेते हैं. भारत की आजादी के बाद राजनीतिक दल सच्चाइ व इमानदारी के साथ नागरिकों की सेवा के लिये चुनाव लड़ते थे़ बाद में चुनावी रंग पूरी तरह से बदल गया़ अब तो धन और बल पर […]

सिलीगुड़ी. चुनाव राजनीतिक पार्टियों के लिये एक त्यौहार जैसा ही है. आम मतदाता भी इस त्योहार का मजा लेते हैं. भारत की आजादी के बाद राजनीतिक दल सच्चाइ व इमानदारी के साथ नागरिकों की सेवा के लिये चुनाव लड़ते थे़ बाद में चुनावी रंग पूरी तरह से बदल गया़ अब तो धन और बल पर ही चुनाव लड़ना संभव है़ सत्ता हासिल करने के लिये राजनीतिक दल व उम्मीदवार रूपये को पानी की तरह बहा देते है. इस चुनावी त्यौहार में व्यवसायी भी फायदा उठाने के ताक मे रहते हैं.

दुर्गापूजा, कालिपूजा आदि त्यौहारों में बाजार रंग बिरंगे कपड़ों से सजा होता है, जबकि चुनाव के त्योहार में बैनर,पोस्टर,झंडा आदि का जलवा होता है. बाजार में विभिन्न राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह, रंग आदि के चित्रों वाले कपड़े, बैनर, टोपी आदि से सिलीगुड़ी का बाजार पट गया है. झंडे व टोपी का प्रयोग इस माहौल में सभा, रैली आदि में काफी होता है. वर्तमान में सिलीगुड़ी के बाजार में विभिन्न राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह के साथ टोपी बिकते देखा जा सकता है. दुकानदार से बात करने पर पता चला कि एक टोपी की कीमत सात से दस रूपये है. चुनाव के दौरान इस तरह की आकर्षक वस्तुए पार्टियों एवं कार्यकर्ताओं को काफी आकर्षित करती है. रैली व सभा में उपस्थित लोगों को अपना समर्थक दिखाने में यह टोपी काफी मदद करती है.

अब चुनाव प्रचार की सभी सभा या रैली छांव में तो संभव नहीं है़ नेताओं के लिये मंच जरूर बनाये जाते हैं. सभा में श्रोताओं के लिये धूप में कुर्सियां लगा दी जाती है. उम्मीदवार की दया भावना दर्शाने कहें या प्रचार करने,सभा में आने वाले लोगों को पार्टी से संबंधित टोपी प्रदान किया जाता है़ सिलीगुड़ी के दुकानदार तपन घोष ने बताया कि पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार भी काफी टोपियां मंगायी गयी हैं,लेकिन अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी की ओर से ऑर्डर नहीं मिला है. पिछले चुनाव में इस तरह के टोपियों की काफी मांग थी. उसी को ध्यान में रखकर और भी आकर्षक टोपी उन्होंने मंगवाइ है. प्रत्येक टोपी की कीमत सात से दस रूपये के बीच रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें