जबकि 12 अप्रैल को होनेवाली संस्कृत व पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा 3 व 25 मई को होगी. इस संबंध में विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर संशोधित परीक्षा सूची को अपलोड कर दिया जायेेगा. कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति सुगत मारजीत ने बताया कि विधानसभा चुनाव से परीक्षा के आंशिक रूप से बाधित होने के बाद भी सामान्यत: अन्य मुख्य विषयों की परीक्षा समाप्त हो जायेंगी जिससे छात्रों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं दूसरी ओर छात्रों ने विधानसभा चुनाव के समय परीक्षा संचालित करने के कुलपति के निर्णय पर विरोध जताया है. उनका कहना है कि इस समय दूर-दराज के जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा.
Advertisement
परीक्षा की तिथि में परिवर्तन पर सीयू के छात्रों का हंगामा
कोलकाता: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परीक्षा की तिथियों परिवर्तन किये जाने पर कलकत्ता विश्वविद्यालय के छात्रों ने हंगामा किया. विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक, एक अप्रैल से कला, विज्ञान व कॉमर्स संकाय की पार्ट-3 की परीक्षा होनेवाली थी, लेकिन राज्य में प्रथम दो चरणों 4 व 11 अप्रैल को चुनाव की तिथि को ध्यान में रखते […]
कोलकाता: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परीक्षा की तिथियों परिवर्तन किये जाने पर कलकत्ता विश्वविद्यालय के छात्रों ने हंगामा किया.
विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक, एक अप्रैल से कला, विज्ञान व कॉमर्स संकाय की पार्ट-3 की परीक्षा होनेवाली थी, लेकिन राज्य में प्रथम दो चरणों 4 व 11 अप्रैल को चुनाव की तिथि को ध्यान में रखते हुए कालेज प्रबंधन ने परीक्षा की तिथियों में विशेष बदलाव नहीं करते हुए परीक्षा समाप्त होने की तारीख को एक दिन आगे कर 13 अप्रैल कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement