खुफिया विभाग का दावा, तृणमूल को मिलेंगी 175 सीटें
कोलकाता. विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस द्वारा सीटों की संख्या में बढ़ोतरी के दावे को राज्य के खुफिया विभाग ने खारिज कर दिया है. राज्य के खुफिया विभाग द्वारा पेश की गयी प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस व माकपा के बीच हो रहे गंठबंधन से सत्तारूढ़ पार्टी को काफी नुकसान हो सकता है. […]
तृणमूल कांग्रेस की सीटों की संख्या कम होगी और यह महज 170-175 के बीच रहेगी. हालांकि खुफिया विभाग की रिपोर्ट को सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने नकार दिया है, लेकिन विरोधी पार्टियां खुफिया विभाग की रिपोर्ट से काफी उत्साहित हैं.
गौरतलब है कि वर्ष 2011 में बंगाल के विधानसभा चुनाव के पहले खुफिया विभाग ने रिपोर्ट पेश की गयी थी और उस समय रिपोर्ट में तत्कालीन सत्तारूढ़ वाम मोरचा को 160 सीटें मिलने की उम्मीद जतायी थी, लेकिन खुफिया विभाग की रिपोर्ट गलत साबित हुई थी और विधानसभा चुनाव का परिणाम इसके विपरीत आया था. इसलिए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल इस रिपोर्ट को लेकर माथापच्ची नहीं कर रही है, क्योंकि माकपा-कांग्रेस के गंठबंधन के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले से ही चुनाव प्रचार में लग गयी हैं. मुख्यमंत्री सहित पार्टी के नेताओं का दावा है कि गंठबंधन से विरोधी पार्टियों की सीटें और कम होंगी.