11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव : उम्मीदवार नहीं बदलने पर पार्टी छोड़ने की धमकी

कोलकाता: विधानसभा चुनाव को लेकर तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के प्रार्थियों के नामों की घोषणा के साथ ही तृणमूल समर्थकों में मनचाहा प्रार्थी न मिलने के कारण विरोध की आवाज तेज होने लगी है. बुधवार को आमडांगा विधानसभा क्षेत्र के करीब पांच हजार तृणमूल समर्थकों ने प्रार्थी बदलने मांग की. प्रार्थी न बदलने पर उन्होंने […]

कोलकाता: विधानसभा चुनाव को लेकर तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के प्रार्थियों के नामों की घोषणा के साथ ही तृणमूल समर्थकों में मनचाहा प्रार्थी न मिलने के कारण विरोध की आवाज तेज होने लगी है. बुधवार को आमडांगा विधानसभा क्षेत्र के करीब पांच हजार तृणमूल समर्थकों ने प्रार्थी बदलने मांग की. प्रार्थी न बदलने पर उन्होंने पार्टी छोड़ने तक की धमकी दी है.

विरोध कर रहे तृणमूल समर्थकों का आरोप है कि रफीकुल रहमान ने विगत पांच वर्षों में इलाके में विकास का कोई काम नहीं किया है आैर पार्टी ने उसे फिर टिकट देकर यहां का प्रार्थी बना दिया.

तृणमूल सूत्रों के अनुसार यहां की आम जनता भी रफीकुल रहमान हो प्रार्थी बनाने से काफी नाराज है. तृणमूल प्रार्थी रफीकुल रहमान ने बताया कि मेरे ऊपर लगाये जा रहे आरोप निराधार हैं. गत पांच वर्षों में इलाके के विकास के लिए मैंने कई काम किये हैं. उन्होंने बताया कि आमडांगा की जनता, पार्टी समर्थक एवं इलाके सभी ब्लाकों के तृणमूल सभापति मेरे साथ हैं. केवल एक ब्लॉक के तृणमूल सभापति जयदेव मन्ना सीपीएम के साथ मिल कर मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. इससे यहां की जनता पर कोई असर पड़नेवाला नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें