कांग्रेस-वामो के ‘इंद्रधनुषी गंठबंधन” पर बरसीं मुख्यमंत्री

कोलकाता/ मुर्शिदाबाद. कांग्रेस और वाम मोरचा के खिलाफ हमला तेज करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए दोनों दलों ने ‘इंद्रधनुषी गंठबंधन’ बना लिया है, क्योंकि वे अकेले तृणमूल कांग्रेस से लड़ नहीं सकते. उन्होंने कहा कि राज्य की ‘जनता का गठबंधन’ उन्हें जरूर हरायेगी. ममता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 6:55 AM

कोलकाता/ मुर्शिदाबाद. कांग्रेस और वाम मोरचा के खिलाफ हमला तेज करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए दोनों दलों ने ‘इंद्रधनुषी गंठबंधन’ बना लिया है, क्योंकि वे अकेले तृणमूल कांग्रेस से लड़ नहीं सकते. उन्होंने कहा कि राज्य की ‘जनता का गठबंधन’ उन्हें जरूर हरायेगी.

ममता ने कहा कि हमने बहुत पहले कहा था कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने कांग्रेस का झंडा माकपा के हवाले कर दिया है. हमने जो कहा था वह अब सच साबित हो रहा है. पहले दोनों दलों ने गंठबंधन को छुपाया, लेकिन अब वह सबके सामने है. यहां चुनावी बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा : कुछ जगहों पर कांग्रेस, माकपा और भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस को हराने के लिए इंद्रधनुषी गंठबंधन किया है, क्योंकि वे हमसे अकेले नहीं लड़ सकते. सभी ताकतें हमें हराने के लिए साथ आ गयी हैं, लेकिन वे कुछ नहीं कर सकेंगे, क्योंकि जनता का गंठबंधन उन्हें हरा देगा.

प्रदेश में 2011 में हुए चुनावों के दौरान तृणमूल और कांग्रेस के बीच हुए गंठबंधन के संबंध में ममता ने कहा कि कांग्रेस के साथ हमारी समझ थी, लेकिन उसने कई स्थानों पर हमेंं हराने के लिए अलग से उम्मीदवार उतारे थे.

Next Article

Exit mobile version