कोलकाता: भाटपाड़ा विधानसभा केंद्र से माकपा ने किसी भी प्रार्थी को टिकट नहीं दिया. इसके विरोध में स्थानीय माकपा नेता जितेन्द्र साव के नेतृत्व में माकपा कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे माकपा समर्थकों का आरोप है कि पार्टी भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी नेता नूरू अहमद को टिकट देने जा रही है. भाटपाड़ा माकपा पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी प्रार्थी की दूसरी सूची जारी करने से पहले ही जितेन्द्र साव को टिकट देने की बात कही थी.
Advertisement
भाटपाड़ा से माकपा प्रार्थी को टिकट नहीं मिलने पर विरोध प्रदर्शन
कोलकाता: भाटपाड़ा विधानसभा केंद्र से माकपा ने किसी भी प्रार्थी को टिकट नहीं दिया. इसके विरोध में स्थानीय माकपा नेता जितेन्द्र साव के नेतृत्व में माकपा कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे माकपा समर्थकों का आरोप है कि पार्टी भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी नेता नूरू अहमद को टिकट देने जा रही […]
उसके बाद से ही इलाके में उनके समर्थक ने इलाके में दीवारों पर प्रार्थी के जगह जितेन्द्र का नाम भी लिखना शुरू कर दिया था. अचानक आरजेडी नेता का नाम सामने आने से स्थानीय माकपा समर्थकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है. सूत्रों के अनुसार राज्य कमेटी की ओर से प्रदर्शन कर रहे लोगों को लिखित शिकायत पत्र देने को कहा गया है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल प्रार्थी अर्जुन सिंह को चुनाव में जितेन्द्र जोरदार टक्कर दे सकता है. आरोप है कि अर्जुन सिंह ने अपने प्रभाव के बल पर प्रार्थी सूची से उसका नाम हटवा दिया. ताकी चुनाव में उनका जीत का रास्ता आसान हो जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement