चुनाव में वामो का साथ नहीं देगी सपा
कोलकाता : इस बार विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) वाममोरचा का साथ नहीं देगी. इस बात की आधिकारिक घोषणा शुक्रवार को पार्टी की ओर से कर दी गयी. इसके साथ ही पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी गयी. पहली सूची के तहत सपा ने […]
कोलकाता : इस बार विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) वाममोरचा का साथ नहीं देगी. इस बात की आधिकारिक घोषणा शुक्रवार को पार्टी की ओर से कर दी गयी. इसके साथ ही पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी गयी. पहली सूची के तहत सपा ने 14 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी. सांसद व सपा नेता किरणमय नंदा ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की. इस मौके पर सपा नेता श्यामधर पांडेय, हबीबुर रहमान सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
सांसद व सपा नेता किरणमय नंदा ने कहा कि विगत फरवरी महीने में हुए माकपा केंद्रीय कमेटी की बैठक के बाद कथित तौर पर स्पष्ट रूप से कहा गया था कि बंगाल में होनेवाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गंठबंधन नहीं किया जायेगा. माकपा की ओर से तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के लिए धर्मनिरपेक्ष और लोकतंत्र के पक्षधर दलों को एकजुट होने का आह्वान किया गया था. नंदा ने कहा कि वाममोरचा की ओर से सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस से चुनावी तालमेल की जा रही है. सपा कांग्रेस व भाजपा से किसी भी प्रकार के चुनावी तालमेल के समर्थन में नहीं है.
यही वजह है कि पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए इस बार सपा अलग चुनाव लड़ेगी. जिन सीटों पर सपा उम्मीदवारों को मैदान में नहीं उतारेगी वहां उनके कार्यकर्ता एसयूसीआइ, भाकपा (माले) या निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन कर सकते हैं. सपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि इस बार विधानसभा चुनाव में पांच की बजाय चार सीटें सपा की ओर से मांगी गयी थी.
आरोप के अनुसार सीट बंटवारे को लेकर माकपा के सौतेले रवैये की वजह से ही सपा ने विगत गुरुवार को वाममोरचा राज्य कमेटी की बैठक का बहिष्कार कर दिया और चुनाव में अकेले लड़ने का फैसला लिया. सपा नेता ने कहा कि सपा की ओर से कुल 25 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को खड़ा किया जायेगा. इनमें 14 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गयी. विगत विधानसभा चुनाव में वाममोरचा के समर्थन में सपा की ओर से रायगंज, भगवानगोला, नंदकुमार, भगवानपुर व खेजुरी (एससी) विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये गये थे.
जारी प्रत्याशियों की सूची :
विधानसभा क्षेत्र – उम्मीदवार का नाम
नंदकुमार – झंटू गुड़िया
भगवानपुर – जयंत दास महापात्र
खेजुरी (एससी) – असीम मंडल
रानीनगर – जीएम रजा
रेजीनगर – हुमायूं कबीर
नवग्राम (एससी) – राधा माधव मंडल
रायगंज – अरूण चंद्र दे
हेमताबाद (एससी) – शिव शंकर राय चौधरी
करणदीघी – एबी हुसैन
कालियागंज (एससी) – जीतेन महतो
ग्वालपुकुर – जे यासमिन
मालतीपुर – नजमा खातुन बीबी
रामपुरहाट – ए जमान
हासन – सुदीप मंडल