चुनाव प्रचार के लिए मालदा आयेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में जनमत तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए मालदा आ रहे हैं. वह मार्च के अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में मालदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी भाजपा सूत्रों ने दी है. हालांकि मोदी की जनसभा के स्थान को […]
विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में जनमत तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए मालदा आ रहे हैं. वह मार्च के अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में मालदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी भाजपा सूत्रों ने दी है. हालांकि मोदी की जनसभा के स्थान को लेकर भाजपा के शीर्ष स्थानीय नेता कुछ भी नहीं कह पा रहे हैं.
मालदा: भाजपा के सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल में पार्टी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय राज्य में प्रधानमंत्री की कई जनसभा कराना चाहते हैं. मालदा में भी जनसभा कराने की तैयारी उन्होंने कर ली है. वह मालदा का दौरा भी कर गये हैं.
भाजपा के जिला अध्यक्ष सुब्रत कुंडू का कहना है कि वह प्रधानमंत्री को चुनाव प्रचार के लिए मालदा लाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री की जनसभा होने के बाद भाजपा कई विधानसभा सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. प्रधानमंत्री ने भी आने की हरी झंडी दे दी है. प्रधानमंत्री कब आयेंगे और कहां उनकी जनसभा होगी, इसको लेकर वह अभी कुछ भी नहीं बता पायेंगे. जिला भाजपा के महासचिव मानवेंद्र चक्रवर्ती का कहना है कि सिर्फ लोकसभा चुनाव में ही नहीं, बल्कि 2015 के नगरपालिका चुनाव में भी भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया. इंगलिश बाजार नगरपालिका में तीन व ओल्ड मालदा नगरपालिका में पांच सीटों पर कब्जा करने में पार्टी सफल रही. कांग्रेस व वाम मोरचा के गंठबंधन को आम लोग पसंद नहीं करेंगे. तृणमूल सरकार से भी लोगों की उम्मीद खत्म हो गयी है. जाहिर तौर पर मतदाता इस बार भाजपा को परखना चाहते हैं. यदि प्रधानमंत्री यहां चुनाव प्रचार के लिए आ जाते हैं, तो भाजपा के पक्ष में आंधी चलेगी. इसीलिए प्रधानमंत्री को यहां लाने की पूरी कोशिश की जा रही है.
मालदा में वृंदावनी मैदान में होगी सभा!
इस बीच, विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंगलिश बाजार, वैष्णवनगर, हबीबपुर तथा गाजोल के पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रधानमंत्री मालदा में वृंदावनी मैदान में जनसभा करेंगे. इसके अलावा वह राज्य में और भी कई स्थानों पर जनसभा करनेवाले हैं.
तिथि व स्थान अभी तय नहीं, मालदा में हैं 12 विधानसभा सीटें
मालदा जिले में कुल 12 विधानसभा सीटें हैं. इन विधानसभा सीटों पर पार्टी के चुनाव संचालन की जिम्मेदारी कैलाश विजयवर्गीय पर ही है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में मालदा जिले की 12 विधानसभा सीटों में से चार सीटों पर भाजपा दूसरे स्थान पर थी, जबकि इंगलिश बाजार सीट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा पहले स्थान पर थी. सभी पार्टियों को पछाड़ कर भाजपा उम्मीदवार ने 74 हजार से अधिक मत हासिल किया था. कांग्रेस को 41 हजार 413 और वाम मोरचा उम्मीदवार को 27 हजार 114 वोट हासिल करने में सफलता मिली थी. उसके बाद मालदा विधानसभा केंद्र में भी भाजपा ने अच्छी सफलता हासिल की थी. यहां भाजपा और कांग्रेस को एक समान सफलता मिली थी. जहां तक गाजोल विधानसभा क्षेत्र का सवाल है तो यहां कांग्रेस उम्मीदवार को 39 हजार 496 एवं भाजपा को 32 हजार 348 वोट प्राप्त हुआ था. इसके अलावा अन्य विधानभा केंद्रों पर भी भाजपा को अच्छी सफलता मिली थी. जिन चार विधानसभा सीटों पर भाजपा को सबसे अधिक मत प्राप्त हुआ था उसी पर पार्टी की निगाहें टिकी हुई हैं.