एेसे असली हीरो को दुनिया के सामने लाने के लिए सम्मान दिया जा रहा है. टीईएसीएच प्रोग्राम के तहत पूरे भारत में साक्षरता व क्वालिटी एजुकेशन को प्रोन्नत करने के लिए रोटरी द्वारा फरवरी, 2016 में एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जूरी अवॉर्ड व पीपुल्स चोइस अवॉर्ड, दो श्रेणी में प्रतियोगिता रखी गयी.
यहां जूरी अवॉर्ड की श्रेणी में अरमन अली, आरमीन मोदी, डोरोथी फर्नान्डेस, फ्रेंडस ऑफ ट्राईबल्स सोसायटी व विजडम लाइब्रेरी को विजेता घोषित कर सम्मानित किया गया. पीपुल्स च्वायस अवॉर्ड के लिए ऑनलाइन नामांकन 24 फरवरी तक भरना था. इस श्रेणी में लार्जी वरगिस को महाराष्ट्र के पिछड़े बस्ती इलाके में अपने दम पर स्कूल खोलने व बच्चों को शिक्षित करने के लिए पुरस्कार दिया गया. रोटरी इंटरनेशनल लिटरेसी व वॉश इन स्कूल्स-कार्यक्रम में भी कुछ स्कूलों को सम्मानित किया गया.