Advertisement
बैद्यवाटी आश्रम के महंत की हत्या
हुगली. शुक्रवार की सुबह श्रीरामपुर थानांतर्गत बैधवाटी के 41/2 एनसी बनर्जी रोड के गोविंदनगर इलाके में स्थित श्रीश्री रामकृष्ण सेवा धर्माश्रम से सेवड़ाफुली फाड़ी की पुलिस ने वृद्ध महंत विभूति भूषण हाजरा (75) का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया. इस घटना से समस्त इलाके में सनसनी फैल गयी. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस सूत्रों […]
हुगली. शुक्रवार की सुबह श्रीरामपुर थानांतर्गत बैधवाटी के 41/2 एनसी बनर्जी रोड के गोविंदनगर इलाके में स्थित श्रीश्री रामकृष्ण सेवा धर्माश्रम से सेवड़ाफुली फाड़ी की पुलिस ने वृद्ध महंत विभूति भूषण हाजरा (75) का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया. इस घटना से समस्त इलाके में सनसनी फैल गयी. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस सूत्रों ने बताया कि आश्रम के भीतर का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था एवं मृतक विभूति भूषण के हाथ-पैर रस्सियों से बंधे पड़े थे.
पुलिस अधिकारियों ने हत्या की आशंका जतायी है. इस बाबत उनके इंजीनियर पुत्र अरुण हजारा ने श्रीरामपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ हत्या व लूट का मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीरामपुर के वाल्स अस्पताल भेज दिया है. खबर लिखे जाने तक इस हत्याकांड में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. दूसरी तरफ मृतक के पुत्र अरुण हाजरा ने बताया कि वह अपने मां के साथ हिंद मोटर में रहता है. उसके पिता रेलवे से रिटायर होने के बाद ही आश्रम की स्थापना कर उसमें आ गए, लेकिन घर के साथ मधुर संबंध बना रहा. उन्होंने आशंका जतायी कि लूट और आश्रम पर दखल के उद्देश्य शायद उनकी हत्या हुई हो. परिजनों ने पुलिस प्रशासन से हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement