सियालदह मंडल में रेल लाइन पर मिला बम
कोलकाता. शुक्रवार को सियालदह मंडल के शांतिपुर और पुलिया स्टेशन के मध्य रेल लाइन के बीचों-बीच बम मिलने से हड़कंप की स्थिति रही. इस दौरान ट्रेनों का परिचालन कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही सियालदह मंडल के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और बम को रेल लाइन […]
कोलकाता. शुक्रवार को सियालदह मंडल के शांतिपुर और पुलिया स्टेशन के मध्य रेल लाइन के बीचों-बीच बम मिलने से हड़कंप की स्थिति रही. इस दौरान ट्रेनों का परिचालन कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही सियालदह मंडल के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और बम को रेल लाइन से हटाया. बताया जाता है कि रेल लाइन पर बम होने की खबर पुलिया स्टेशन के पास स्थित रेलवे लेबल क्रासिंग गेट नंबर 60 पर ड्यूटी पर तैनात गेटमैन के बनमाली ने दी.
घटना की पुष्टि करते हुए पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा ने बताया कि गेटमैन की तत्परता से एक बड़े हादसा टल गया. उन्होंने कहा कि बम की खबर के बाद उस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही थोड़े समय के लिए बंद कर दिया गया था. हालांकि कुछ देर बाद ही रेल सेवा सामान्य हो गयी.