।।कुंदन झा, हावड़ा।।
Advertisement
रलवे में नौकरी देने के बहाने लाखों रुपये की ठगी
।।कुंदन झा, हावड़ा।। हावड़ा : रेलवे में विभिन्न पदों पर नौकरी देने के बहाने अभ्यर्थियों से लाखों रुपये जालसाजी करने के आरोप में हावड़ा सिटी पुलिस ने पांच जालसाजों को गिरफ्तार की है. इन पांच जालसाजों में तीन झारखंड के व बाकी दो हावड़ा के रहने वाले हैं. एक वाहन चालक है. सिटी पुलिस की […]
हावड़ा : रेलवे में विभिन्न पदों पर नौकरी देने के बहाने अभ्यर्थियों से लाखों रुपये जालसाजी करने के आरोप में हावड़ा सिटी पुलिस ने पांच जालसाजों को गिरफ्तार की है. इन पांच जालसाजों में तीन झारखंड के व बाकी दो हावड़ा के रहने वाले हैं. एक वाहन चालक है. सिटी पुलिस की खुफिया विभाग व मालीपांचघड़ा थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारकर उत्तर हावड़ा के मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत गोपाल घोष लेन स्थित एक फ्लैट से इन सभी को गिरफ्तार की है.
इनके पास से लैपटाप, मोबाइल, पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे के कई कागजात, एडमिट कार्ड, रेलवे भरती फार्म सहित रेलवे से जुड़ी कई दस्तावेज जब्त किये गये हैं. पुलिस ने मौके से एक स्कार्पियो गाड़ी( जेएच 15 एच 9999) भी जब्त की है. गाड़ी में जिला परिषद देवघर का बोर्ड लगा हुआ है.छह आरोपियों के नाम- सभी आरोपियों के नाम प्रमोद तिवारी, अमित कुमार, मनोरंजन राउत, समशुल हक, मनीश सिंह और राजेश कुमार ठाकुर है. प्रमोद बिहार के छपरा का रहने वाला है.
अमित कुमार देवघर का रहने वाला बताया गया है. अमित की पत्नी देवघर जिला परिषद की सदस्य हैं. अमित पत्नी की स्कार्पियोे लेकर हावड़ा पहुंचा था. मनोरंजन राउत व समशुल हक का घर हावड़ा में हैं. मनीष सिंह दिल्ली का रहने वाला है, जबकि राजेश कुमार ठाकुर स्कार्पियो का चालक है. पांच जालसाज सहित छह को गिरफ्तार किया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. अमित कुमार की पत्नी झारखंड के देवघर जिला परिषद की सदस्य हैं. वह पत्नी की स्कार्पियो से यहां आया था. यह रैकेट इंटर स्टेट से जुड़ा है. प्राथमिक पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि प्रत्येक अभ्यर्थियों से दो-दो लाख रुपये लिये गये गये थे. सुमीत कुमार, डीसी ( खुफिया विभाग) हावड़ा सिटी पुलिस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement