तृणमूल ने बांकुड़ा जिला महिला अध्यक्ष को निकाला
पार्टी िवरोधी कार्य करने का आरोप कोलकाता : पार्टी के खिलाफ कार्य करने के आरोप में तृणमूल कांग्रेस ने बांकुड़ा जिले में पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष शम्पा दरिपा को निकाल बाहर कर दिया है. इस संबंध में पार्टी के जिला अध्यक्ष अरूप खां ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस का राज्य व जिला स्तर पर […]
पार्टी िवरोधी कार्य करने का आरोप
कोलकाता : पार्टी के खिलाफ कार्य करने के आरोप में तृणमूल कांग्रेस ने बांकुड़ा जिले में पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष शम्पा दरिपा को निकाल बाहर कर दिया है. इस संबंध में पार्टी के जिला अध्यक्ष अरूप खां ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस का राज्य व जिला स्तर पर विशेष कमेटी है, जो पार्टी के नेताओं के कार्यकलाप पर ध्यान रखती है. पिछले नगरपालिका चुनाव के बाद शम्पा दरिपा के खिलाफ कई पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप है, जबकि इस आरोप को शम्पा दारिपा ने खारिज कर दिया.
उन्होंने कहा कि पार्टी के खिलाफ उन्होंने कोई काम नहीं किया. उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया. बताया जा रहा है कि इस बार उनको कांग्रेस से चुनाव टिकट मिल सकता है. इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. वर्ष 2000 में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर बांकुड़ा नगरपालिका क्षेत्र में पहली बार पार्षद बनी थी. इसके बाद वर्ष 2010 -15 तक वह बांकुड़ा नगरपालिका की चेयरमैन भी रह चुकी हैं.