तृणमूल का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा : भाजपा
कोलकाता : भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया है. शनिवार को भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृशानु मित्रा ने कहा कि पार्टी की तृणमूल सरकार ने परिवर्तन के नाम पर 2011 में बंगाल की जनता को ठगा था. एक बार […]
कोलकाता : भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया है. शनिवार को भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृशानु मित्रा ने कहा कि पार्टी की तृणमूल सरकार ने परिवर्तन के नाम पर 2011 में बंगाल की जनता को ठगा था.
एक बार फिर झूठ के सहारे राज्य की सत्ता पर काबिज होने का ख्वाब देख रही है. उन्होंने कहा कि सिंगूर के किसानों को जमीन वापस देने, युवाओं को रोजगार देने और राज्य में नये उद्योग-धंधे लगाने का वादा करने वाली यह सरकार पूरी तरह से विफल रही है.