मदन मित्रा के प्रचार में उतरीं पत्नी साथी मित्रा

कोलकाता. कमरहट्टी विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल प्रत्याशी व राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री मदन मित्रा के चुनाव प्रचार में उनकी पत्नी साथी मित्रा भी कूद पड़ीं. रविवार सुबह श्रीमती मित्रा ने अपने बेटे स्वरूप मित्रा और सैकड़ों तृणमूल समर्थकों के साथ कमरहट्टी नगरपालिका के वार्ड नंबर दो और तीन में घूम-घूम कर चुनाव प्रचार किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 7:51 AM
कोलकाता. कमरहट्टी विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल प्रत्याशी व राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री मदन मित्रा के चुनाव प्रचार में उनकी पत्नी साथी मित्रा भी कूद पड़ीं. रविवार सुबह श्रीमती मित्रा ने अपने बेटे स्वरूप मित्रा और सैकड़ों तृणमूल समर्थकों के साथ कमरहट्टी नगरपालिका के वार्ड नंबर दो और तीन में घूम-घूम कर चुनाव प्रचार किया. उन्होंने मदन मित्रा को पुन: विजयी बनाने की अपील की. मदन मित्रा बंगाल के सबसे चर्चित सारदा चिटफंड मामले में लगभग एक साल से जेल में बंद हैं.

इसके बावजूद तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उन्हें कमहरट्टी से प्रत्याशी बनाया है. हालांकि तृणमूल प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के एक महीना पहले ही सांसद सौगत राय ने बरानगर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्हें दोबारा तृणमूल से टिकट मिलने की बात कह चुके थे. उसके बाद से ही कमरहट्टी में मदन मित्रा के समर्थकों में खुशी का माहौल देखा जा रहा था.

उनके समर्थकों ने चुनाव की घोषणा होने से पहले ही तृणमूल प्रत्याशी का नाम दीवारों पर लिखना शुरू कर दिया था. तृणमूल समर्थकों के हौसले को देखते हुए साथी मित्रा भी चुनाव प्रचार में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version