सात सीटों पर होगी दोस्ताना लड़ाई : अधीर

कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस और वाममोरचा में चुनावी तालमेल रविवार को और विकट हो गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि कुल सात सीटों पर वाममोरचा के साथ दोस्ताना लड़ाई होगी. इन विधानसभा क्षेत्रों में तपन, हरिचंद्रपुर, मालतीपुर, भरतपुर, डोमकल, हरिहरपाड़ा और बेलियाघाटा शामिल हैं. कांग्रेस की ओर से उदयनारायणपुर, उलबेड़िया उत्तर, दुर्गापुर पश्चिम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 7:55 AM
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस और वाममोरचा में चुनावी तालमेल रविवार को और विकट हो गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि कुल सात सीटों पर वाममोरचा के साथ दोस्ताना लड़ाई होगी. इन विधानसभा क्षेत्रों में तपन, हरिचंद्रपुर, मालतीपुर, भरतपुर, डोमकल, हरिहरपाड़ा और बेलियाघाटा शामिल हैं. कांग्रेस की ओर से उदयनारायणपुर, उलबेड़िया उत्तर, दुर्गापुर पश्चिम, मुरारई, अलीपुरदुआर, जलपाइगुड़ी, कोलकाता पोर्ट, मानिकचक, हरिरामपुर, मगराहाट पश्चिम, मध्यमग्राम, श्यामपुर, काकद्वीप, पुरसुड़ा, मयना और नयाग्राम सीटों की घोषणा गयी जिनपर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी. सोमवार को ऐसे 16 सीटों की घोषणा की गयी है.

पुरुलिया के जयपुर कांग्रेस ने वाममोरचा की मांग को स्वीकार करते हुए वहां उम्मीदवार नहीं उतारने का पैसला किया है. तीन केंद्रों में निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन कांग्रेस की ओर दिया जायेगा. इनमें भाटपाड़ा, एगरा, और हाड़ोवा हैं. जबकि पांच सीटों पर बुद्धिजीवी उम्मीदवारों को कांग्रेस की ओर से समर्थन किया जायेगा. इनमें बेहला पूर्व , तारकेश्वर, डोमजूर, इंग्लिशबाजार और नंदकुमार शामिल हैं. श्री चौधरी ने कहा कि 294 सीटों में से महज सात पर ही दोस्ताना लड़ायी हो रही है. चुनावी गंठबंधन अटूट है.

गंठबंधन को आखिरी रूप देने के लिए रविवार रात को कांग्रेस नेता सोमेन मित्रा के घर पर बैठक हुई. इसमें श्री मित्रा के अलावा प्रदीप भट्टाचार्य और अब्दुल मन्नान के अलावा माकपा नेता रबीन देव भी थे. तय किया गया है कि कांग्रेस कुल 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सात सीटों पर वाममोरचा के साथ उसकी दोस्ताना लड़ाई होगी. इसके अतिरिक्त कुल आठ सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version