आज मुख्य चुनाव अिधकारी से मिलेगी भाजपा, 20 आइएएस-आइपीएस के खिलाफ करेगी शिकायत
कोलकाता: भाजपा सोमवार को राज्य के 20 आइएएस व आइपीएस अधिकारियों के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करने जा रही है. यह जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिन्हा ने दी. राहुल सिन्हा ने बताया कि सोमवार शाम पांच बजे भाजपा का एक प्रतिनिधि दल राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलेगा. इसमें पार्टी के […]
कोलकाता: भाजपा सोमवार को राज्य के 20 आइएएस व आइपीएस अधिकारियों के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करने जा रही है. यह जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिन्हा ने दी.
राहुल सिन्हा ने बताया कि सोमवार शाम पांच बजे भाजपा का एक प्रतिनिधि दल राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलेगा. इसमें पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी और राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल रहेंगे.
रविवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में कुछ आइपीएस और आइएएस अधिकारी तृणमूल सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं. ऐसे में हमें लगता है कि ये अधिकारी विधानसभा चुनाव में भी एक पार्टी विशेष के लिए काम करेंगे.
जेल में बंद मदन को टिकट देकर ममता ने गलत परंपरा की शुरुआत की : श्री सिन्हा ने मदन मित्रा के जेल से चुनाव लड़ने को राज्य के लिए शर्मनाक बताते हुए कहा कि एक राज्य के मंत्री के घोटाले में फंसे होने के बावजूद मुख्यमंत्री चुनाव लड़ा रही हैं. राहुल सिन्हा ने इसे तृणमूल की मजबूरी बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने मदन मित्रा को विधानसभा का टिकट इसलिए दिया क्योंकि वह अपना मुंह उनके खिलाफ न खोलें.