आज और कल टैक्सी हड़ताल, होगी परेशानी

कोलकाता: सोमवार और मंगलवार को आपको टैक्सी पकड़ने में दिक्कत हो सकती है. श्रमिक संगठन एटक समर्थित टैक्सी यूनियनों कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी ने सोमवार सुबह छह बजे से 48 घंटे की टैक्सी हड़ताल का एलान किया है. टैक्सी चालकों पर पुलिस जुल्म रोकने, किराया बढ़ाने और निजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 7:56 AM
कोलकाता: सोमवार और मंगलवार को आपको टैक्सी पकड़ने में दिक्कत हो सकती है. श्रमिक संगठन एटक समर्थित टैक्सी यूनियनों कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी ने सोमवार सुबह छह बजे से 48 घंटे की टैक्सी हड़ताल का एलान किया है. टैक्सी चालकों पर पुलिस जुल्म रोकने, किराया बढ़ाने और निजी टैक्सियों ओला उबर आदि के किराये पर नियंत्रण की मांग में हड़ताल की घोषणा की गयी है. मनमाने ढंग से जुर्माना लगाने का भी विरोध किया गया है.
कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि सीटू के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अनादि साहू ने हड़ताल को नैतिक समर्थन देने की घोषणा की है.
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे कॉलेज स्क्वायर से टैक्सी चालक जुलूस निकालेंगे. जुलूस धर्मतल्ला वाइ चैनल तक जायेगा. इसमें केंद्रीय श्रमिक संगठनों इंटक, एटक और एआइसीसीटीयू के पदाधिकारी व समर्थक भी शामिल होंगे. श्री श्रीवास्तव ने ओला, उबर के टैक्सी चालकों से भी हड़ताल में शामिल होने का अनुरोध किया है.
उन्होंने कहा कि परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय से टैक्सी चालकों की समस्याओं को लेकर लिखित आश्वासन की मांग की गयी थी, लेकिन अब तक लिखित में कोई जवाब नहीं मिला है. ऐसी स्थिति में टैक्सी चालकों के हितों की अनदेखी नहीं की जा सकती है. हम टैक्सी चालकों के हितों के लिए प्रतिबद्ध हैं. हड़ताल हमारा अंतिम हथियार है. उन्होंने कहा कहा कि हड़ताल से यात्रियों को असुविधा होगी, लेकिन इसके लिए सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने टैक्सी चालकों से अपील की कि वे शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस में भाग लें तथा किसी उकसावे में नहीं आयें. संगठन शांतिपूर्ण आंदोलन के पक्ष में हैं.

Next Article

Exit mobile version