कांग्रेस पर नहीं असर

हावड़ा : देश की आजादी से अब तक कांग्रेस ने एक लंबा सफर तय किया है. अपने सफर के दौरान पार्टी ने कई बड़े उतार-चढ़ाव देखे हैं. इसके बावजूद आम जनता के बीच पार्टी का आधार काफी मजबूत है. पार्टी किसी व्यक्ति विशेष की मोहताज नहीं है. कांग्रेस के साथ जुड़ना हर नागरिक के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2013 7:06 AM

हावड़ा : देश की आजादी से अब तक कांग्रेस ने एक लंबा सफर तय किया है. अपने सफर के दौरान पार्टी ने कई बड़े उतार-चढ़ाव देखे हैं. इसके बावजूद आम जनता के बीच पार्टी का आधार काफी मजबूत है.

पार्टी किसी व्यक्ति विशेष की मोहताज नहीं है. कांग्रेस के साथ जुड़ना हर नागरिक के लिए एक स्वाभिमान की बात है. कांग्रेस का राजनीतिक आधार इतना मजबूत व व्यापक है कि कुछ लोगों के पार्टी छोड़ने से इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता.

उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पलास भंडारी ने कहीं. वह रविवार को शालीमार के कोयला डिपो में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की किसान शाखा की ओर से आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.

कांग्रेस पार्षदों के पार्टी छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हाल में हुए हावड़ा नगर निगम के चुनाव में विजयी कुछ पार्षदों ने राजनीतिक पाला बदला है, लेकिन उनके इस कदम से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के दलालों के पार्टी छोड़ने से जनता बेहद खुश है.

कार्यक्रम में मौजूद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष काजी अब्दुल रज्जाक ने कहा कि उक्त पार्षदों ने ऐसा कर न केवल पार्टी के साथ विश्वासघात किया है, बल्कि आम जनता के भरोसे को भी तोड़ा है. आज वे जो कुछ भी हैं, पार्टी की बदौलत ही हैं. आम जनता ने चुनाव में कांग्रेस को वोट दिया था, तृणमूल कांग्रेस या फिर व्यक्ति विशेष को नहीं. श्री मोल्ला ने कहा कि पाला बदलनेवाले पार्षदों का कहना है कि विकास के लिए ऐसा कदम उठाया गया है.

तो, मैं ऐसे लोगों से यह पूछना चाहूंगा कि चुनाव पूर्व क्या यह बात उनकी समझ में नहीं आयी. ऐसे लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी. निजी राजनीतिक लाभ को देखते हुए पार्षदों ने ऐसा किया है.

कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की किसान शाखा के अध्यक्ष तपन दास ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस फूट डालो और राज करो की नीति पर काम कर रही है. इसके खिलाफ कांग्रेस व्यापक आंदोलन छेड़ेगी. 20 जनवरी को मंदिरतल्ला स्थित नवान्न का घेराव किया जायेगा. नवान्न घेराव की पूरी जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस किसान कमेटी के महासचिव राजकुमार कुंवर को सौंपी गयी है.

कार्यक्रम में प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव रजनी सिंह, जिला कांग्रेस के महासचिव प्रतीक घोष, जिला कांग्रेस महिला मंडल की सचिव किरण मेहता व पूनम सिंह सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन राजकुमार कुंवर ने किया.

Next Article

Exit mobile version