अंतरराष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन केंद्र शीघ्र

कोलकाता: तृणमूल सरकार अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में अपने वादे के अनुसार कोलकाता को लंदन जैसा तो नहीं बना सकी, लेकिन इस सिलसिले में सरकार ने कई प्रयास जरूर किये. इन प्रयासों के तहत ही न्यू टाउन में इको पार्क, मदर्स वाक्स म्यूजियम इत्यादि तैयार किये गये. शहर में ट्राइडेंट लाइट का लगाना एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 7:25 AM

कोलकाता: तृणमूल सरकार अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में अपने वादे के अनुसार कोलकाता को लंदन जैसा तो नहीं बना सकी, लेकिन इस सिलसिले में सरकार ने कई प्रयास जरूर किये. इन प्रयासों के तहत ही न्यू टाउन में इको पार्क, मदर्स वाक्स म्यूजियम इत्यादि तैयार किये गये.

शहर में ट्राइडेंट लाइट का लगाना एवं फुटपाथों को नयी डिजाइन के पत्थरों से तैयार करना भी उसी योजना का एक हिस्सा है. कोलकाता को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर एक खास मुकाम देने के मकसद से अब एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन केंद्र (कन्वोकेशन सेंटर) तैयार किया जा रहा है. इसके लिए भी न्यू टाउन का ही चयन किया गया है, क्योंकि मुख्य शहर में इतने बड़े सम्मेलन केंद्र को तैयार करने के लिए पर्याप्त भूमि नहीं है. इसका नाम विश्व बंग सम्मेलन केंद्र रखा गया है.

राज्य के शहरी विकास मंत्रालय के सचिव देवाशीष सेन के अनुसार, इस विशाल व भव्य सम्मेलन केंद्र के निर्माण का काम इस वर्ष दिसंबर में पूरा हो जायेगा. इसे दिल्ली के प्रसिद्ध इंडिया हेबिटेट सेंटर के तर्ज पर तैयार किया जा रहा है. इसमें सभा व सम्मेलन के लिए बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम व कॉन्फ्रेंस रुम, होटल, फिटनेस सेंटर, स्वीमिंग पुल, स्पा, जिम, रेस्टोरेंट इत्यादि सभी कुछ होगा. सभी आधुनिक सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा.

एयरपोर्ट के करीब होने के कारण यहां पहुंचने में भी सुविधा होगी. राज्य सरकार का दावा है कि नयी दिल्ली के इंडिया हेबिटेट सेंटर के बाद यह देश का दूसरा सबसे बड़ा इनडोर सम्मेलन केंद्र होगा. सबसे बड़ी बात यह है कि विश्व बंग कन्वोकेशन सेंटर का निर्माण कार्य अभी चल ही रहा है, इसके बावजूद इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. श्री सेन का कहना है कि बहुत सारी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं व संगठन अपने कार्यक्रम के आयोजन की बुकिंग के लिए लगातार हम लोगों के साथ संपर्क कर रहे हैं. विश्व बंग कन्वोकेशन सेंटर को लेकर जो उत्साह हमें देखने को मिल रहा है, उससे हमें अपना काम तय समय पर पूरा करने के लिए प्रेरणा मिल रही है.

Next Article

Exit mobile version