सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी की मौत
सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट का था पुलिसकर्मी सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के उत्तरायण के निकट शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी. पुलिसकर्मी की शिनाख्त संजय कुमार राय (32) के रूप में हुई है. वह सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के मुख्यालय में कार्यरत था. शनिवार को मेट्रोपोलिटन पुलिस की स्पोर्ट्स मीट […]
सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट का था पुलिसकर्मी
सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के उत्तरायण के निकट शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी. पुलिसकर्मी की शिनाख्त संजय कुमार राय (32) के रूप में हुई है. वह सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के मुख्यालय में कार्यरत था. शनिवार को मेट्रोपोलिटन पुलिस की स्पोर्ट्स मीट थी.
मीट खत्म होने के बाद वह अपने किसी दोस्त की बाइक लेकर माटीगाड़ा की ओर जा रहा था. उसी दौरान उक्त घटना घटी.
माटीगाड़ा थाना पुलिस ने संजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि जिस वाहन ने पुलिसकर्मी को टक्कर मारी थी. उसे पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पायी है. पुलिस उस वाहन की तलाश कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार संजय कुमार राय पहले आइआरबी में कार्यरत था. उसके बाद वह वेस्ट बंगाल पुलिस में ज्वाइन किया.
इस संबंध में सिलीगुड़ी की डीसीपी ओजी पाल ने कहा कि संजय कुमार राय मोटरसाइकिल से पुलिस लाइन से माटीगाड़ा की ओर जा रहा था. उसी दौरान किसी वाहन ने उसके मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस वाहन की तलाश कर रही है. घटना के बाद पूरे पुलिस महकमा में शोक की लहर है.