स्टिंग ऑपरेशन के आरोपों पर उठायेंगे उपयुक्त कदम : चुनाव आयोग

कोलकाता. केंद्रीय चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा है कि तृणमूल नेताओं द्वारा रिश्वत लेने के स्टिंग ऑपरेशन के संबंध में राजनीतिक दलों द्वारा शिकायत व सीडी उन्हें मिली है. इसकी जांच कर संबंधित विभाग को इसे सौंप कर उपयुक्त कदम उठाया जायेगा. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि कई चुनाव अधिकारियों के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 8:35 PM

कोलकाता. केंद्रीय चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा है कि तृणमूल नेताओं द्वारा रिश्वत लेने के स्टिंग ऑपरेशन के संबंध में राजनीतिक दलों द्वारा शिकायत व सीडी उन्हें मिली है. इसकी जांच कर संबंधित विभाग को इसे सौंप कर उपयुक्त कदम उठाया जायेगा. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि कई चुनाव अधिकारियों के खिलाफ भी शिकायत मिली है. इस बाबत आयोग ने संज्ञान लिया है और इस पर उपयुक्त कदम उठाया जायेगा. अधिकारियों को शिकायत मिलने पर उनकी प्राप्ति स्वीकार करने और उपयुक्त कदम उठाने के लिए कहा गया है.

श्री जैदी ने यह भी बताया कि चुनाव आचार संहिता का पालन न किये जाने की शिकायत भी मिली है. ऐसा पाया गया है कि आचार संहिता को लागू करने में कई स्थानों पर लापरवाही बरती जा रही है, खासकर नगर निगम इलाके में. ऐसा देखा गया है कि झंडे, होर्डिंग, तसवीरें आदि सरकारी इमारतों तथा जन परिवहन वाहनों पर लगाये गये हैं. ये बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. संबंधित अधिकारियों को 48 घंटे का वक्त दिया जा रहा है, ताकि वह उन्हें हटा लें. अन्यथा आयोग कड़ा कदम उठायेगा.

Next Article

Exit mobile version