झालमूड़ी बना प्रचार कर रहे सेलिब्रिटी सौमित्र राय

मालदा: तृणमूल अध्यक्ष ममता बनर्जी का अनुसरण करते हुए चांचल सीट से तृणमूल प्रत्याशी सौमित्र राय ने गरीब लोगों का संग-साथ लेकर अपना चुनाव प्रचार शुरू किया है. सेलिब्रिटी होने के बावजूद वह कहीं से भी आम आदमी से अलग नहीं दिखना चाह रहे हैं. इसीलिए वह प्रचार के दौरान रास्ते में रुककर झालमूड़ी बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 7:17 AM

मालदा: तृणमूल अध्यक्ष ममता बनर्जी का अनुसरण करते हुए चांचल सीट से तृणमूल प्रत्याशी सौमित्र राय ने गरीब लोगों का संग-साथ लेकर अपना चुनाव प्रचार शुरू किया है. सेलिब्रिटी होने के बावजूद वह कहीं से भी आम आदमी से अलग नहीं दिखना चाह रहे हैं. इसीलिए वह प्रचार के दौरान रास्ते में रुककर झालमूड़ी बनाने से भी परहेज नहीं कर रहे. उनकी यह सरलता बहुत से लोगों को आश्चर्यचकित कर रही है. और तो और, झालमूड़ी बेचनेवाले जलालउद्दीन को भी श्री राय के अपनी दुकान पर आने को लेकर कम आश्चर्य नहीं है. जलालउद्दीन कहते हैं, 65 साल मेरी उम्र हो गयी है. लेकिन कभी किसी को इस तरह गरीब आदमी के यहां से प्रचार करते नहीं देखा.

उल्लेखनीय है कि इस बार तृणमूल कांग्रेस ने मालदा जिले के चांचल विधानसभा क्षेत्र से सौमित्र राय को प्रत्याशी बनाया है. वह ‘भूमि’ बैंड से जुड़े प्रख्यात गायक हैं. उनका घर चांचल महकमा के हरिश्चंद्रपुर में है. पिछले लोकसभा चुनाव में वह उत्तर मालदा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी थे. इस बार श्री राय ने ममता बनर्जी के विकास के एजेंडे को आधार बनाकर अपना चुनाव प्रचार शुरू किया है. वह विभिन्न इलाकों में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों की छोटी-छोटी सभाएं कर रहे हैं.


प्रचार के दौरान वह अचानक रास्ते में रुक जाते हैं और छोटे-मोटे काम करनेवाले लोगों के काम में हाथ बंटाने लगते हैं. उनकी यह अदा लोगों को अचरज में डाल रही है. इसी क्रम में वह झालमूड़ी दुकान पर अचानक रुक गये और लोगों को झालमूड़ी बनाकर खिलाने लगे. कला की जरूरत के हिसाब से कलाकारों को ऐसे काम करते लोगों ने टीवी पर जरूर देखा है, लेकिन असल जिंदगी में श्री राय को यह सब करते देखना लोगों को सुखद लग रहा है.

इस बारे में श्री राय कहते हैं कि हमारी नेता ममता दीदी ने यही सिखाया है कि गरीब लोगों के साथ रहो. उनकी समस्याएं दूर करने की कोशिश करो. 34 साल के वाम शासन में चांचल पिछड़े इलाकों की सूची में शामिल था. लेकिन 2011 में राज्य में सत्ता परिवर्तन होने के बाद चांचल का काफी विकास हुआ. चांचल महकमा अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने का काम शुरू हुआ. चांचल नगरपालिका की घोषणा हुई. बस स्टैंड का आधुनिकीकरण हुआ. दक्षिण दिनाजपुर के साथ चांचल का संपर्क बढ़ा. आयरन मुक्त पेयजल की व्यवस्था हुई. चांचल में महकमा के हिसाब से सभी सुविधाएं निर्मित हुई हैं. अब हर काम के लिए लोगों को मालदा नहीं जाना पड़ता है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस बार यहां के लोग तृणमूल को भारी मतों से विजयी बनायेंगे.

Next Article

Exit mobile version