पश्चिम बंगाल चुनाव : ममता बनर्जी के खिलाफ रूपा गांगुली से जुड़ी हैं भाजपा नेतृत्व की उम्मीदें

कोलकाता : टीवी सीरियल माहभारत में पांचाली की दमदार भूमिका से देश के घर-घर की चहेती बनीं रूपा गांगुली 2016 के पश्चिम बंगालविधानसभा चुनाव में क्या भाजपा की नैया पार लगा पायेंगी, इसकी चर्चा राजनीतिक हलकों में है. यदि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की नजर से देखें, तो वह इस बार अपनी इस नेता की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 7:18 AM
कोलकाता : टीवी सीरियल माहभारत में पांचाली की दमदार भूमिका से देश के घर-घर की चहेती बनीं रूपा गांगुली 2016 के पश्चिम बंगालविधानसभा चुनाव में क्या भाजपा की नैया पार लगा पायेंगी, इसकी चर्चा राजनीतिक हलकों में है. यदि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की नजर से देखें, तो वह इस बार अपनी इस नेता की लोकप्रियता को भुनाकर राज्य की विधानसभा में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराना चाहता है. एक महिला मुख्यमंत्री को चुनौती देने के लिए महिला नेता रूपा गांगुली से बेहतर राज्य भाजपा में फिलहाल कोई और नहीं दिखता.
जोड़ासांकू से उम्मीदवारी
सूत्रों की मानें, तो नौ फरवरी को दिल्ली से बंगाल में भाजपा के उम्मीदवारों की जारी प्रथम सूची में ही चंद्र कुमार बोस के नाम के साथ ही रूपा गांगुली के नाम की भी घोषणा होनेवाली थी. कयास यह भी लगाये जा रहे हैं कि केंद्रीय नेतृत्व रूपा गांगुली जैसी नेता को ऐसी जगह से चुनाव लड़ाना चाहता है, जहां से उनके विधानसभा जाने की उम्मीद पक्की हो. पार्टी उन्हें जोड़ासांकू विधानसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है. भाजपा ने जोड़ासांकू विधानसभा सीट का एलान नहीं किया है. हालांकि सूत्रों की मानें, तो यहां से कुछ और नेता भी चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन बंगाल भाजपा के जमीनी स्तर के कार्यकर्ता भी रूपा गांगुली को जोड़ासांकू विधानसभा से ही टिकट देने की मांग कर रहे हैं.

यहां के लिए रूपा गांगुली को इस लिए भी उपयुक्त माना जा रहा है, क्योंकि हिंदीभाषी बाहुल्य बड़ाबाजार के जोड़ासांकू विधानसभा क्षेत्र में बांग्लाभाषियों की संख्या भी अच्छी-खासी है. इससे हिंदीभाषियों के साथ बांग्लाभाषियों को भी आकर्षित करने में वह सफल होंगी.


जोड़ासांकू विधानसभा क्षेत्र में कोलकाता नगर निगम क्षेत्र के कुल 11 वार्ड पड़ते हैं. पिछले वर्ष हुए कोलकाता नगर निगम चुनाव में 22, 23 और 42 नंबर वार्ड से भाजपा के पार्षद विजयी हुए थे. इसी तरह यदि बात 2011 विधानसभा चुनाव की करें, तो उस समय तृणमूल उम्मीदवार स्मिता बक्शी को कुल 57970 मत प्राप्त हुए थे. सीपीआइ (एम) की जानकी सिंह को 26461 मत, जबकि भाजपा उम्मीदवार मीनादेवी पुरोहित को 17161 वोट प्राप्त हुए थे. तृणमूल ने इस बार भी जोड़ासांकू से स्मिता बक्शी को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने इस विधानसभा सीट पर अच्छी बढ़त हासिल की थी.

Next Article

Exit mobile version