घूस कांड : वामपंथी महिला, छात्र व युवा संगठनों ने निकाली विरोध रैली, मामले की निष्पक्ष जांच की मांग

कोलकाता: न्यूज पोर्टल ‘नारद न्यूज डॉट काम’ के स्टिंग ऑपरेशन से राज्य की राजनीतिक गरमा गयी है. कथित तौर पर स्टिंग ऑपरेशन में तृणमूल के कई दिग्गज नेताओं को रुपये लेते हुए दिखाया गया है. इस घटना को लेकर तृणमूल सरकार व उनके नेताओं के खिलाफ वामपंथी महिला, छात्र व युवा संगठनों की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 7:20 AM
कोलकाता: न्यूज पोर्टल ‘नारद न्यूज डॉट काम’ के स्टिंग ऑपरेशन से राज्य की राजनीतिक गरमा गयी है. कथित तौर पर स्टिंग ऑपरेशन में तृणमूल के कई दिग्गज नेताओं को रुपये लेते हुए दिखाया गया है. इस घटना को लेकर तृणमूल सरकार व उनके नेताओं के खिलाफ वामपंथी महिला, छात्र व युवा संगठनों की ओर से महानगर में विरोध रैली निकाली गयी व पथावरोध किया गया. संगठनों की ओर से मंगलवार को दिनेश मजूमदार भवन के निकट से रैली निकाली गयी जो महानगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई धर्मतल्ला के वाइ चैनल पर समाप्त हुई, जहां पथावरोध भी किया गया.
रैली मेें डीवाइएफआइ के नेता इंद्रजीत घोष, सायनदीप मित्रा, एसएफआइ के देवज्योति दास, युवा लीग के सुदीप बनर्जी, अमोल देव राय, श्रीकांत सोनकर, रवि सोनकर, राजेश सिंह, स्टूडेंट्स ब्लॉक से सौम्यदीप सरकार, ऋषिकेश राय, मयंक शर्मा सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. वाइ चैनल के निकट उन्होंने पथावरोध भी किया. डीवाइएफआइ के नेता इंद्रजीत घोष ने कहा कि नारद न्यूज पोर्टल द्वारा किये स्टिंग ऑपरेशन से तृणमूल नेताओं की भ्रष्टाचारी छवि स्पष्ट हो गयी है.

यदि स्टिंग ऑपरेशन में दिखाये जाने वाले वीडियो की जांच तृणमूल सरकार कराना चाहती है तो वह जल्द कराये. इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. नेताओं के दोषी पाये जाने पर उन पर जल्द कार्रवाई भी होनी चाहिए. युवा लीग के श्रीकांत सोनकर ने कहा कि राज्यवासी भ्रष्टाचार को कतई स्वीकार नहीं करेंगे. सारधा चिटफंड घोटाले की आंच बुझी ही नहीं थी कि एक नारद न्यूज पोर्टल के स्टिंग ऑपरेशन ने तृणमूल नेताओं की छवि को सामने ला दिया है. एसएफआइ नेता देवज्योति दास ने संगठन की ओर से चुनाव आयोग से अपील की है कि इस घटना त्वरित जांच करायी जाय.

Next Article

Exit mobile version