विधानसभा चुनाव: निष्पक्ष व शांतिपूर्ण होगा चुनाव
राज्य विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण बनाने के लिए चुनाव आयोग हर कदम उठायेगा. मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि जिला चुनाव अधिकारियों को कहा गया है कि संवेदनशील जिलों में सांप्रदायिक सौहार्द बनाने पर विशेष जोर दिया जाये. कोलकाता: मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि […]
राज्य विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण बनाने के लिए चुनाव आयोग हर कदम उठायेगा. मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि जिला चुनाव अधिकारियों को कहा गया है कि संवेदनशील जिलों में सांप्रदायिक सौहार्द बनाने पर विशेष जोर दिया जाये.
कोलकाता: मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि नकली नोट व हथियार करीब के जिलों या अंतरराष्ट्रीय सीमा से राज्य में न आ सके इसके लिए सभी तैयारी करनी होगी. श्री जैदी ने कहा कि आयोग, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठायेगा. केंद्रीय बल गत एक मार्च से राज्य में हैं.
बलों की रोजाना की गतिविधि की निगरानी चुनाव आयोग की राज्य की मशीनरी और केंद्रीय चुनाव आयोग करेगा. किसी भी व्यक्ति, चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसे चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने नहीं दिया जायेगा. सिविक वॉलंटियर्स को चुनावी प्रक्रिया में शामिल न कराने का भी आवेदन राजनीतिक दलों से किया गया है.
उन्होंने बताया कि गत 29 फरवरी तक 89 हजार गैर जमानती वारंट को क्रियान्वित किया गया है, जबकि 31 हजार गैर जमानती वारंट लंबित हैं. चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह पर्याप्त नहीं है. इसके लिए विशेष अभियान चलाने को कहा गया है. चुनाव अधिकारियों को पुलिस स्टेशनों की समीक्षा करने के लिए कहा गया है.
सूची बनाने का िनर्देश
संवेदनशील इलाकों की विस्तृत सूची बनाने का निर्देश दिया गया है. असामाजिक तत्वों को इलाकों से खदेड़ने का निर्देश दिया गया है. राजनीतिक दलों द्वारा आयोग के पास यह भी शिकायत की गयी थी कि राज्य सरकार द्वारा क्लबों को पैसे बांटने से इसका प्रभाव चुनाव पर पड़ सकता है. चुनाव आयोग इस संबंध में नजर रखेगा. कूचबिहार के संबंध में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से इनक्लेव के आदान प्रदान के कारण जो नये वोटर जुड़े हैं उन्हें मतदाता सूची में शामिल करने और अन्य जरूरी कार्य 10-15 अप्रैल तक निपटा लिये जायेंगे. यहां मतदान पांच मई को है.