19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष अभियान के दौरान 74 अवैध हथियार जब्त

राज्यभर में हथियार की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए राज्य पुलिस की टीम ने विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में अवैध हथियार और बम बरामद किये हैं.

1120 आरोपी भी गिरफ्तार

संवाददाता, कोलकाताराज्यभर में हथियार की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए राज्य पुलिस की टीम ने विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में अवैध हथियार और बम बरामद किये हैं. राज्य पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 18 और 19 नवंबर को राज्य भर में चलाये गये विशेष अभियान के दौरान 74 अवैध हथियार, 73 कारतूस और 15 बम बरामद किये गये. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी हथियार देसी हैं. इन हथियारों की तस्करी मामले में 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने 1120 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें में 342 आरोपी कई मामलों में वांछित हैं. वहीं 10,128 को बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस अभियान के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ भी बरामद किये हैं, जिसमें 31.789 किलोग्राम गांजा, 97 किलोग्राम अफीम और 42.63 किलोग्राम ब्राउन शुगर शामिल हैं. जिन जिलों से अवैध हथियार और मादक पदार्थ बरामद किये गये हैं, उनमें बारुईपुर पुलिस जिला, डायमंड हार्बर, बशीरहाट, बनगांव, बैरकपुर कमिश्नरेट, हावड़ा, चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट और बीरभूम प्रमुख हैं.

श्रीरामपुर : हथियार के साथ एक गिरफ्तार

हुगली. श्रीरामपुर थाने की पुलिस ने दीर्घांगी मोड़ से एक व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान रंजीत सिंह उर्फ केलो के रूप में हुई है. वह श्रीरामपुर महेश का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से एक आग्नेयास्त्र और एक राउंड कारतूस बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, श्रीरामपुर थाना के प्रभारी सुखमय चक्रवर्ती को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हथियार लेकर इलाके में घूम रहा है. सूचना पाकर पुलिस ने दीर्घांगी मोड़ पर घेराबंदी की और रंजीत को गिरफ्तार कर लिया. श्रीरामपुर थाना प्रभारी सुखमय चक्रवर्ती ने बताया कि उसे पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें