16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा, मेरी जान को खतरा

नागराकाटा़ : कांग्रेस ने अपने आपको माकपा के हाथों बेच दिया है़ इससे पता चलता है कि सत्ता पाने के लिए कांग्रेस कितना नीचे तक गिर सकती है़ कांग्रेस की ऐसी ही नीतियों की वजह से वह कांग्रेस से अलग हो गयी थी और तृणमूल कांग्रेस के नाम से एक नयी पार्टी बनायी़ कांग्रेस और […]

नागराकाटा़ : कांग्रेस ने अपने आपको माकपा के हाथों बेच दिया है़ इससे पता चलता है कि सत्ता पाने के लिए कांग्रेस कितना नीचे तक गिर सकती है़ कांग्रेस की ऐसी ही नीतियों की वजह से वह कांग्रेस से अलग हो गयी थी और तृणमूल कांग्रेस के नाम से एक नयी पार्टी बनायी़ कांग्रेस और माकपा चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, विधानसभा चुनाव में उनको कोई लाभ नहीं होगा़ तृणमूल सुप्रीमो तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ इसी अंदाज में कांग्रेस और वाम मोरचा के गंठबंधन पर हमला बोला़ वह यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थी़ं.

ममता बनर्जी ने इसके साथ ही अपनी जान को भी खतरा बताया़ उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते वाम मोरचा के नेताओं ने करोड़ों रुपये की संपत्ति बनायी़ कांग्रेस और भाजपा के पास भी पैसे की कमी नहीं है़ चुनाव के समय यह सभी लोग एक हो गये हैं और उनको जान से मारने की कोशिश करवा सकते हैं.उन्होंने कहा कि वह ऐसी बातों से नहीं डरती हैं. उन्हें भी विरोधियों को जवाब देना आता है़ यदि वरोधी दलों के नेताओं को इतनी हिम्मत है तो उनके खिलाफ चुनाव लड़कर दिखायें. दिल्ली में राहुल गांधी और सीताराम येचुरी मिलकर उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं. वह ऐसे षड्यंत्र को सफल नहीं होने देंगी़ कांग्रेस की हालत इतनी खराब हो गयी है कि अब इस पार्टी को माकपा का झंडा उठाना पड़ रहा है़ यह लोग चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, तृणमूल का कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते़ ममता बनर्जी ने आगे कहा कि सत्ता में आने के बाद उन्होंने राज्य में काफी विकास किया है़.

राज्य सरकार ने डनलप तथा जेसप कारखाने का अधिग्रहण किया़ कर्मचारियों को राज्य सरकार की ओर से तनख्वाह दी जा रही है़ उन्होंने कहा कि वह चाय बागानों की समस्या दूर करने की कोशिश कर रही हैं. चाय श्रमिकों को दो रुपये किलो की दर से अनाज राज्य सरकार दे रही है़ बंद बागानों के श्रमिको को मात्र 45 पैसे किलो की दर से राज्य सरकार अनाज दे रही है़.

बुधवार को ममता बनर्जी कालचीनी में जनसभा करने के बाद नागराकाटा हेलिकॉप्टर से आयीं.

नागराकाटा की जनसभा में तृणमूल उम्मीदवार सुकरा मुंडा का परिचय उन्होंने लोगों से कराया़ इस अवसर पर तृणमूल नेता अरूप विश्वास,सांसद विजय बर्मन भी उपस्थित थे़ यहां से जनसभा करने के बाद ममता सड़क मार्ग से मालबाजार चली गयीं. वहां उन्होंने पार्टी उम्मीदवार बुलू चिक बराइक के लिए रोड शो किया़ बुधवार की रात मुख्यमंत्री चालसा में एक गैर सरकारी बंगलो में रुकेंगी़ गुरुवार को अलीपुरद्वार,मदारीहाट तथा मैनागुड़ी में चुनावी जनसभा करने का उनका कार्यक्रम है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें