15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने की 51 सीटों पर प्रत्याशी देने की घोषणा

कोलकाता. कांग्रेस ने बुधवार को 51 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी देने की घोषणा की है, जबकि मंगलवार को कांग्रेस ने 43 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी. इस प्रकार कांग्रेस ने कुल 94 सीटों पर प्रत्याशी देने की घोषणा की है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री […]

कोलकाता. कांग्रेस ने बुधवार को 51 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी देने की घोषणा की है, जबकि मंगलवार को कांग्रेस ने 43 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी. इस प्रकार कांग्रेस ने कुल 94 सीटों पर प्रत्याशी देने की घोषणा की है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर से पार्टी ने दिग्गज कांग्रेस नेता प्रियरंजन दासमुंशी की पत्नी दीपा दासमुंशी से चुनाव लड़ने का आग्रह किया है. वहीं चांपदानी से अब्दुल मन्नान व चौरंगी विधानसभा से सोमेन मित्र को प्रत्याशी बनाने की बात कही गयी.
उल्लेखनीय है कि भवानीपुर से राज्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो आेमप्रकाश मिश्रा ने अपने नाम की घोषणा से पहले ही प्रचार कार्य प्रारंभ कर दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री को उनके विधानसभा क्षेत्र में चुनौती देते हुए अपनी जीत की बात कही थी. बुधवार को पार्टी की ओर से दीपा दासमुंशी के नाम के चर्चा में आने के बाद क्षेत्र में कांग्रेसी उहापोह की स्थिति में है.

दूसरी ओर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार सोमेन मित्रा के नाम की चर्चा में आने के बाद कांग्रेसियों में उत्साह है. उल्लेखनीय है कि सोमेन मित्रा का इस विधानसभा क्षेत्र में काफी प्रभाव है. साथ ही उन्होंने काफी दिनों इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें