विजय उपाध्याय ने पार्षद पद से दिया इस्तीफा

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के 20 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद विजय उपाध्याय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार को उन्होंने नगर निगम की चेयरपर्सन माला राय को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उल्लेखनीय है कि विजय उपाध्याय कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में पिछले तीन दशकों से काफी सक्रिय रहने के बाद तृणमूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 2:36 AM
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के 20 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद विजय उपाध्याय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार को उन्होंने नगर निगम की चेयरपर्सन माला राय को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उल्लेखनीय है कि विजय उपाध्याय कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में पिछले तीन दशकों से काफी सक्रिय रहने के बाद तृणमूल में गये थे. पार्षद पद पर चुने जाने के बाद खास कर हिंदी-उर्दू भाषियों को उन्हें एमआइसी बनाये जाने की पूरी उम्मीद थी.

पद नहीं मिलने से नाराज चल रहे पार्षद ने कई बार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से अपनी शिकायत भी दर्ज करायी. जानकारी के अनुसार, पार्षद पद छोड़ने से जुड़े कारणों का खुलासा करने और अपने भावी कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए वह शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब होंगे.

सूत्रों का कहना है कि वह काम में तृणमूल के कुछ वरिष्ठ नेताआें की दखलांदाजी से काफी दिनों से परेशान थे. वह अपने करीबी लोगों से अक्सर यह शिकायत करते थे कि पार्टी के कुछ सांसद उन्हें काम नहीं करने देते हैं. वे उनके इलाके के विकास कार्यों में बाधा डालने की कोशिश करते हैं. उधर, उपाध्याय के इस्तीफे के बारे में चेयरपर्सन माला राय ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version