।। अमर शक्ति ।।
कोलकाता. विधानसभा चुनाव को फ्री एंड फेयर कराने के लिए चुनाव आयोग ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त नईम जैदी ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों व जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की थी, इस बैठक में जिलों द्वारा जो रिपोर्ट पेश हुई थी, उससे चुनाव आयोग संतुष्ठ नहीं था. इसलिए बैठक के ठीक एक दिन बाद रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए आयोग ने एक जिलाधिकारी व चार पुलिस अधीक्षकों का तबादला करने का निर्देश दिया है. इसके साथ-साथ दो एसडीपीओ, एक एसडीओ व 24 थाना प्रभारियों का भी तबादला किया गया है. साथ ही इन सभी अधिकारियाें को चुनाव प्रक्रिया से दूर रखने का निर्देश दिया गया है.
बताया बीच बैठक हुई थी. चुनाव आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हुगली जिले के डीएम संजय बंसल को हटा कर उनकी जगह मुक्त आर्य को नया डीएम बनाया गया है. मालदा जिले के एसपी प्रसून बनर्जी को वहां से हटा दिया गया है और उनकी जगह पर हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त वकार राजा को जिला अधीक्षक का दायित्व सौंपा गया है.
बर्दवान जिले के एसपी कुणाल अग्रवाल की जगह कोलकाता पुलिस के उपायुक्त (एसईडी), दक्षिण दिनाजपुर के एसपी अर्नब बोस की जगह कोलकाता पुलिस में बेहला के उपायुक्त रशीद मुनीर खान व नदिया जिले के पुलिस अधीक्षक भाष्कर घोष के स्थान पर शशिराम झाझरिया को जिला अधीक्षक बनाया गया है. इसके साथ-साथ आयोग ने मुर्शिदाबाद के कांदी व उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव के एसडीपीओ और मालदा सदर के एसडीओ का भी तबादला कर दिया है और इनको चुनाव प्रक्रिया से दूर रखने का निर्देश दिया है. इसके अलावा राज्य के विभिन्न जिलों के 29 आइसी व ओसी का भी स्थानांतरण करने का निर्देश आयोग ने दिया है.
जिला कौन थे कौन आये
मालदा प्रसून बनर्जी वकार राजा
बर्दवान कुणाल अग्रवाल गौरव शर्मा
दक्षिण दिनाजपुर अर्नब बोस रशीद मुनीर खान
नदिया भाष्कर घोष शशिराम झांझरिया