तृणमूल समर्थक परिवार पर हमला, कांग्रेस पर आरोप

मालदा. कालियाचक थाना अंतर्गत गोपालगंज ग्राम पंचायत के अधीन बाबूररोना गांव में एक तृणमूल समर्थक परिवार पर हमला करने का आरोप कांग्रेस समर्थित बदमाशों पर लगा है. घटना में घायल पीड़ित परिवार के छह लोगों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पीड़ित परिवार की ओर से दस लोगों के विरुद्ध थाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 2:06 AM
मालदा. कालियाचक थाना अंतर्गत गोपालगंज ग्राम पंचायत के अधीन बाबूररोना गांव में एक तृणमूल समर्थक परिवार पर हमला करने का आरोप कांग्रेस समर्थित बदमाशों पर लगा है. घटना में घायल पीड़ित परिवार के छह लोगों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पीड़ित परिवार की ओर से दस लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पुलिस रसे मिली जानकारी के अनुसार पेशे से कृषक स्थानीय निवासी सुवेजान मियां की पांच बीघा खेती की एक जमीन है. इलाके के कुछ बदमाश पिछले कई दिनों से उस जमीन को जबरदस्ती दखल करना चाहते थे. पिछले मंगलवार को सुवेजान मियां ने अपनी जमीन को तारकांटा से घेर लिया. इसकी वजह से बदमाश काफी उत्तेजित हो गये. इसके बाद स्थानीय निवासी अनारूल शेख व मामलात मियां ने अपने दलबल के साथ सुवेजान मियां के घर पर हमला कर दिया. धारदार हथियार के वार में परिवार के छह सदस्य बुरी तरह से घायल हुए हैं.
तृणमूल समर्थक सुवेजान मियां का आरोप है कि तृणमूल का समर्थक होने की वजह से ही कांग्रेस के कुछ बदमाश उनकी जमीन दखल करने का प्रयास कर रहे थे. घटना के बाद अनारूल शेख, मामलत मियां, ताजमुल शेख, कानतुल शेख सहति कुल दस लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है.
इस संबध में मालदा जिला कांग्रेस के महासचिव नरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि जमीन से जुड़े मामले में कांग्रेस किसी भी तरह से जुड़ी हुई नहीं है. चुनाव के इस माहौल में किसी साजिश के तहत पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रहा है.
मालदा जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि जमीन संबधी झमेले में एक ही परिवार के छह लोग घायल हुए हैं. कालियाचक थाने में दस लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version