हावड़ा उत्तर से उमेश राय को टिकट नहीं मिलने से आक्रोश, रूपा गांगुली को टिकट देने का विरोध

हावड़ा : उत्तर हावड़ा विधानसभा क्षेत्र से रूपा गांगुली को टिकट दिये जाने पर उत्तर हावड़ा में उमेश राय के समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है. गुस्साये भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक तौर पर अपने पदों से इस्तीफा देने की खुलेआम घोषणा कर दी है. पिछले कुछ महीनों से यह लगभग तय माना जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 2:07 AM
हावड़ा : उत्तर हावड़ा विधानसभा क्षेत्र से रूपा गांगुली को टिकट दिये जाने पर उत्तर हावड़ा में उमेश राय के समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है. गुस्साये भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक तौर पर अपने पदों से इस्तीफा देने की खुलेआम घोषणा कर दी है. पिछले कुछ महीनों से यह लगभग तय माना जा रहा था कि इस सीट से पूर्व जिला भाजयुमो अध्यक्ष व हाल ही में प्रदेश उपाध्यक्ष बने उमेश राय को टिकट दिया जायेगा. उत्तर हावड़ा भाजपा कार्यकर्ता भी इसे लेकर खासे उत्साह में थे. उन्हें यकीन था कि पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी उमेश राय को टिकट मिलेगा. कुछ हद तक यह इसलिए सही लग रहा था कि उत्तर हावड़ा विधानसभा क्षेत्र मूलत हिंदी भाषी क्षेत्र है.
यहां लगभग 70 फीसदी मतदाता हिंदी भाषी हैं. यही कारण है कि तृणमूल कांग्रेस ने बिना जोखिम लिये इस सीट से एक हिंदी भाषी को ही उम्मीदवार बनाया है. यहां पर अशोक घोष तृणमूल के विधायक थे. गुरुवार दोपहर तक यह लगभग साफ हो चुका था कि इस सीट से रूपा गांगुली चुनाव लड़ने जा रही हैं. अाधिकारिक घोषणा होने से पहले गुस्साये उत्तर हावड़ा के भाजपा कार्यकर्ता झुंड बना कर गुरुवार दोपहर प्रदेश कार्यालय पहुंचे व वहां जमकर हंगामा किया. शाम को घोषणा के बाद उत्तर हावड़ा से रूपा गांगुली का नाम देखते ही उमेश राय के समर्थक बौखला उठे. बौखलाये भाजपा कार्यकताओं ने क्षेत्र में उन दीवारों से भाजपा का चिह्न मिटा दिया, जिन्हें प्रत्याशी के प्रचार के लिए चिह्नित किया गया था. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने यही गलती की थी. हावड़ा सदर से जार्ज बेकर को उम्मीदवार बनाया था, जिनका हावड़ा से कभी भी तालुल्क नहीं था. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका नाम तक नहीं सुना था. 2009 लोकसभा चुनाव में पार्टी ने पॉली मुखर्जी को टिकट दिया था. वो भी बुरी तरह पराजित हुई थीं.
जिला भाजयुमो महासचिव ओम प्रकाश सिंह से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने उत्तर हावड़ा सीट को लेकर फैसला नहीं बदला, तो उत्तर हावड़ा भाजपा के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने पदों से इस्तीफा देंगे. उमेश राय निर्दल प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे तो उत्तर हावड़ा के सभी भाजपा कार्यकर्ता उनका साथ देंगे. हम रूपा गांगुली का कभी समर्थन नहीं करेंगे. श्री सिंह ने बताया कि उमेश राय बतौर निर्दल उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं, हालांकि इसका अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version